आप भी बनाएं अपना Google का विजिटिंग कार्ड, जानें आसान तरीका ?

सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome Browser) में सर्च करना है Add Me to Search.
यहां आपको Add yourself to Google Search का ऑप्‍शन दिखाई देगा.
दाईं और आपको Get Started का एक विकल्‍प दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है.
यहां आपको अपनी जीमेल आईडी पासवर्ड भरकर अगले स्‍टेप की ओर जाना है.
अब आपको इसमें मांगी गई जानकारी को भरना है. यहां ध्‍यान रखें आपको उन्‍हीं जानकारी को यहां देना चाहिए जिन्‍हें आप पब्लिकली शेयर करना चाहते हैं.
यहां आपसे नाम, लोकेशन, आपकी एजुकेशन, होमटाउन आदि जानकारी मांगी जाएगी.
मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपको प्रीव्‍यू पर क्लिक करना है और उसके बाद उसे सेव कर देना है.
जब आप ये सभी स्‍टेप पूरे कर लेंगे तो लोग आपको गूगल पर सर्च कर पाएंगे.
Direct link Sign in – Google Accounts
वर्चुअल विजिटिंग कार्ड को नाम दिया गया है People Cards. यहां आपको बता दें कि फिलहाल गूगल वर्चुअल कार्ड को सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्‍ध कराया गया है. और आप अभी सिर्फ इंग्लिश भाषा का ही इस्‍तेमाल कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *