आप कौन सी फ़िल्म बिना थके बार बार देख सकते है ? जानिए उनके नाम

कई फिल्में है जिन्हें मैं कई बार बिना थके देख सकता हूँ और इनमें से जो मैं बताने वाला हूं उन्हें तो मैं इतनी बार देख भी चुका हूं कि मैने गिनना ही छोड़ दिया ?

1 – हैरी पॉटर – इसके सारे पार्ट्स मैं बिना थके – बिना रुके कभी भी देख सकता हूँ । खासकर इसके लास्ट के 3 पार्ट्स – हैरी पॉटर एंड द हाफ ब्लड प्रिंस , हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोस पार्ट 1 और हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोस पार्ट 2 ।

2 – द बैटमैन ट्रीलॉजी – क्रिस्टोफर नोलन द्वारा डायरेक्ट की गई इस लेजेंडरी सिरीज़ को भला कोई कैसे भूल सकता है !

3 – मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की द इनफिनिटी सागा – 2008 से 2019 तक अब तक मार्वल की 23 मूवीज आ चुकी हैं और 2008 कि आयरन मैन से लेकर 2019 की स्पाइडर मैन होमकमिंग तक कि सारी मूवीज को ऑफिसियली ” द इनफिनिटी सागा ” कहा गया है और इनमें से हर मूवी को तो मैं लगभग इतनी बार देख चुका हूँ जितने डॉक्टर स्ट्रेंज ने इनफिनिटी वॉर में टाइम लाइन्स देखे थे ( कैप्टन मार्वल और द इनक्रेडिबल हल्क को छोड़के ) 

4 – सैम रैमी की स्पाइडर मैन ट्रीलॉजी – इसके बारे में तो बस इतना ही कहूंगा कि : टोबी मैगवायर – बेस्ट स्पाइडर मैन एवर !

5 – लोगन –

6 – मैन ऑफ स्टील 

7 – गैंग्स ऑफ वासेपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *