आजकल के फोन में 3-4 कैमरे आ रहें हैं, ये कैसे काम करते हैं?

“क्वाड कैमरा “

अभी जारी स्मार्टफोन ट्रेंडिंग फीचर है जिसे फीचर करके कंपनीज अपने स्मार्टफोन मार्केट में ला रही है।

“क्वाड” इस शब्द का मतलब होता है ‘ चार ‘ । इसी तरह 3 कैमरे वाले फोन को ट्राई कैमरा कहते है जो आईफोन 11 में आता है। स से पहले आपने डुअल कैमरा सुना होगा और सिंगल कैमरा फोन से ज्यादातर लोग परिचित है।

ये ज्यादा कैमरे का कॉन्सेप्ट बिल्कुल ” एक से भले दो ” वाली अप्रोच पर काम करता है । ये 3–4 कैमरे का सेटअप आपको बेहतर फोटोज क्लिक करने की सुविधा देता है अच्छे फ़ोकस और डेप्थ के साथ । ये आपको डीएसएलआर वाली फीलिंग देते हैं वो महेंगे आते हैं ।

काम कैसे करते हैं ?

ये चारों कैमरा अलग अलग काम करने के लिए होते हैं कोई फ़ोकस करता है तो कोई ज़ूम करता है।

1- मैन कैमरा – मैन कैमरा आपको लो और ब्राइट कंडीशन में बेहतरीन डिटेल्ड फोटो देता है।

2–टेलीफोटो लेंस – ये कैमरा डिजिटल ऑप्टिकल जूम के साथ आते हैं जो दूर से अच्छा फोटो लेने में मदद करता है।

3–वाइड एंगल कैमरा – फोटो में ज्यादा स्पेस कैप्चर करने का काम इन लेंस का होता है। लैंडस्केप के बेहतरीन डिटेल्ड फोटो इसकी मदद मिलते हैं।

4- डेप्थ लेंस – इस कैमरे की मदद से आपको बेहतरीन पॉट्रेट फोटो और अच्छा बुके इफेक्ट मिल पाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *