आखिर क्यों आईपीएल नहीं खेले रैना और हरभजन

सुरेश रैना को आप लोग जानते ही होंगे वे बहुत अच्छे बैटमैन थे।वे आईपीएल में शतक भी बनाये थे और उन्होंने आईपीएल में ५००० रन करने वाले पहले बैटमैन थे ।पहले सुनने में ये आ रहा था की जब वे आईपीएल के लिए दुबई में थे। उसी समय पंजाब में उनकी बुआ के घर पर बदमाशों ने हमला किया था जिसमे उनके फूफा की मौत हो गई और बुआ और भाई को गंभीर चोट लगी थी उस समय सुरेश रैना ने पंजाब पुलिस पे सवाल उठाया था । सूरेश रैना ने ट्वीट में लिखा है । पंजाब में जो मेरे परिवार के साथ हुआ बहुत भयानक था मेरे फूफा को मौत के घाट उतार दिया गया और मेरे बुआ साथ में दो फुफेरे भाई को गंभीर चोट आई है ।

और रैना ने कहा की अबतक हमें ये यही पता चला की उस रात क्या हुआ था । और किसने किया मैं पंजाब पुलिस से अनुरोध करता हु की किर्प्या इस मामले को देखे और उन्हें पकड़े । ताकि वे और अपराध नहीं कर सके ।

हम को बता दे की जो रैना और हरभजन के फैन है उनके लिए बुरी खबर है की चेनई सुपर किंग ने रैना और हरभजन को ड्राप कर दिया।आपको बता दे रैना चेनई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल खेलते थे। और वे २००८ से ही चेनई की तरफ से आईपीएल खेलते थे।और अब चेनई सुपर किंग्स ने रैना को ड्राप कर दिया उन्होंने सबसे ज्यादा कैच लेने वाले आईपीएल में पहले प्लेयर थे। और दूसरे १०० सिक्स मरने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना ही थे। उन्हेंद २००५ में इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मैच श्री लंका के खिलाफ खेला था। और २०१० में पहला टेस्ट मैच श्री लंका के खिलाफ खेला था। और टी २० २००६ में पहला मैच खेला था।

अगर सुरेश रैना की आईपीएल कैरियर की बात करे तो

मैच -193

रन -5368

शतक -1

अर्द्ध शतक -38

सिक्स-194

फोर-493

अब बात करते है हरभज सिंह की सुनने में आ रहा की चेनई सुपर किंग्स ने हरभजन को भी ड्राप कर दिया आपको बता दे की हरभजन ने पता नहीं क्यों लेकिन वे इस साल का आईपीएल नहीं खेलने आये लेकिन ये बहुत दुःख की बात है की चेनई टीम ने उनको ड्राप कर दिया

बात करे हरभजन की तो वे एक बहुत अच्छे बॉलर थे। उन्होंने २५ मार्च १९९८ को टेस्ट में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। और वनडे १७ अप्रैल १९९८ में न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ खेला था और टी २० साउथ अफ्रीका के खिलाफ २००६ में पहला मैच खेला था। और उनका करियर भी बहुत अच्छा रहा।

बात करे उनके आईपीएल के बारे में तो

मैच -160

पारी -157

रन -3967

विकेट-150

एवरेज-22.44

बेस्ट- 18/5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *