अपने फोन में 5 GB तक स्पेस खाली करें बिना कुछ डिलीट किए, बिना किसी app की मदद से जानिए

कई बार ऐसा होता है जब आपको कुछ डाउनलोड करना हो और आपको पता चले कि आपके फोन की मेमोरी में जगह ही ना हो और फोन की स्टोरेज खत्म होने का नोटिफिकेशन आ जाए ! ऐसे वक्त में बड़ी दुविधा होती है जब आप अपने फोन से कुछ डिलीट ना करना चाह रहे हों !

क्या हो अगर आपके फोन की मेमोरी में 5 GB तक स्पेस खाली भी हो जाए और आपको कुछ डिलीट भी ना करना पड़े !!

आज बात करते हैं कि कैसे आप अपने फोन में 5 GB तक स्पेस खाली कर सकते हैं बिना कुछ भी डिलीट किए हुए और वो भी बिना किसी app की मदद से !

प्रक्रिया :

अपने फोन की Settings में जाएं और Storage सिलेक्ट किजिये ! अगर ना मिले तो Setting के सर्च में Storage सर्च करें, मिल जाएगा !

अब आपको Storage के अंदर सबसे नीचे Cached data का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें !!

अब सामने Cached Data डिलीट करने का ऑप्शन आएगा, OK दबाएं

इस प्रक्रिया के बाद आपकी फोन मेमोरी से फालतू का Cache Data डिलीट हो जाएगा और आपका फोन हैंग भी नहीं होगा !

अगर आप पहली बार ये तरीका आजमा रहे हैं तो आपका 5 GB तक स्पेस खाली हो जाएगा बिना कुछ डिलीट हुए !!

इस प्रक्रिया को हर 2-3 दिन में दोहराते रहें, इससे ना सिर्फ फालतू की Cached फ़ाइल डिलीट होगी बल्कि आपका फोन भी पहले से ज्यादा तेज़ काम करेगा !!

दरअसल आप अपने फोन में जितनी भी Apps का इस्तेमाल करते हैं, वो सारी apps आपके स्टोरेज में फालतू का Cached Data डालता रहता है, नतीजा आपकी फोन मेमोरी तो जल्दी भरती ही है साथ ही फोन हैंग और स्लो हो जाता है, इसलिए जरूरी है कि आप इस प्रक्रिया को निरन्तर दोहराते रहें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *