अपने आधार कार्ड को लॉक कर ले वरना आपको पछताना पड़ सकता है

भारत में आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है आधार कार्ड के द्वारा सरकारी अथवा अन्य कामों में इसका यूज होता है भारत में बिना आधार कार्ड से कोई काम करना संभव नहीं है सरकारी काम अथवा अन्य काम जैसे बैंक खाता खुलवाने और अपना मोबाइल नंबर चालू कराने पैसों में लेनदेन के लिए बायोमेट्रिक सुविधा दी जाती है उसे हम फिंगर का इस्तेमाल करके कहीं पर भी कोई भी काम कर सकते हैं यह एक बहुत जरूरी चीज है इसका गलत उपयोग ना हो इसी के लिए इसमें कुछ फीचर भेज दिए जाते हैं दिए जाते हैं जैसे की हम इसे लॉक कर सकते हैं और कभी भी इसको अनलॉक कर सकते हैं इसलिए इसका कोई गलत यूज़ ना हो जिसे हमें और इसका गलत उपयोग होगा तो हमें परेशानी होगी तो आइए जानते हैं आधार कार्ड को लॉक कैसे किया जाता है

अपना आधार कार्ड कैसे लॉक करे

अगरआप किसी भी तरह के फर्जीवाड़े में अपने आधार का उपयोग होने से बचाना चाहते हैं तो आपके पास 16 अंकों की वर्चुअल आईडी (वीआईडी) नंबर होना चाहिए। अगर नहीं है तो इसे एसएमएस के जरिए जेनरेट भी किया जा सकता है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन के मैसेज बॉक्स में GVID लिखकर स्पेस के बाद आधार के अंतिम 4 या 8 डिजिट लिखें |

इसके बाद इस मैसेज को 1947 पर भेज दें। वीआईडी मिलने के बाद Unlock रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा और लेटेस्ट वीआईडी भरना होगा। फिर सिक्योरिटी कोड डालकर ओटपी मंगाएं या TOTP सेलेक्ट कर सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा।

अगर आपने अपना आधार लॉक कर दिया तो कोई भी बायोमेट्रिक, जनसांख्यिकीय और ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण के लिए यूआईडी, यूआईडी टोकन IPऔर एएनसीएस टोकन का उपयोग करके किसी भी प्रकार का वेरिफिकेशन नहीं कर सकता।

आधार लॉक या अनलॉक की प्रक्रिया

रेजिडेंट पोर्टल (https://www.uidai.gov.in/) पर जाकर My Adhaar के सेक्शन में जाएं और यहां पर आधार सर्विसेज में Lock & Unlock पर क्लिक करें

इसमें UID लॉक रेडियो बटन पर क्लिक करें और आधार नंबर डालें

इसके बाद इसमें पूरा नाम, पिनकोड और ताजा डिटेल डालने के बाद सिक्योरिटी कोड भरों

इसके बाद ओटीपी के लिए क्लिक करें या TOTP को सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें

आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक या अनलॉक करने का तरीका

My Adhaar सेक्शन में जाने के बाद Aadhaar Service सर्विस में जाएं

इसमें लॉक अनलॉक बायोमैट्रिक विकल्प को चुनें। अगले स्टेपमें अपना आधाार नंबर या वीआईडी नंबर डालें

कैप्चा कोड डालने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगाएं और इसे डालकर सबमिट कर दें

अब आपका बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा। आधार बोयोमेट्रिक अनलॉक करने के लिए भी इसी प्रोसेस को फॉलो करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *