अपनी आखों को खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहती है, तो अपनाएं ये टिप्स

खूबसूरत आंखें किसी का भी ध्यान आकर्षित कर लेती हैं। और मेकअप के बाद तो ये और भी खूबसूरत नजर आती हैं। आई मेकअप खूबसूरत नजर आने का सबसे अहम स्टेप होता है। इस सीजन में कलर्ड आईलाइनर जबरदस्त ट्रेंड में है। रैंप से लेकर सिलेब्स तक यह स्टाइल बहुत हिट है। मेकअप में ब्राइट कलर्स हमेशा से ही मूड बनाने का काम करते है इसके साथ ही किसी भी ऑउटफिट या कहें पूरे लुक को एक नया ट्विस्ट देते हैं। लेकिन सही जानकारी के बिना आप वो लुक नहीं पा सकती जैसा आप चाह रही हैं। तो आज हम यहां जानेंगे आईमेकअप के कुछ बेसिक लेकिन बहुत आवशयक टिप्स। 

सबसे पहले आप अपने फेस को साफ करके मॉयस्चराइज करें। अगर चेहरे पर किसी भी तरह के दाग हैं तो कंसीलर को लिक्विड फाउंडेशन के साथ मिलाएं और अंगुलियों की टिप से लगाएं। फाउंडेशन ब्रश की मदद से इसे चेहरे, हेयर लाइन और गर्दन पर ब्लेंड करें। इसके बाद में आप गालों के उभरे हुए हिस्से पर वॉर्म म्यूटेड पीच-पिंक ब्लश लगाएं। पलकों पर बेस के रूप में म्यूटेड गोल्ड आईशैडो का इस्तेमाल करें। भूरे आईशैडो की मदद से आंखों के सॉकेट को कॉन्टूर कर उभारें। इस लुक के लिए आईब्रोज़ का आकर्षक दिखना जरुरी है। आईब्रोज़ के बीच के खालीपन को आईब्रो पेंसिल या पाउडर से भरें। अब आप आईलाइनर ब्रश के प्रयोग से आंखों के भीतरी कोर से शुरू कर पलकों के बीचों-बीच स्क्वेयर के आकार में जगह छोड़ते हुए लाइनर लगाएं। यहां भी ब्रश की सहायता से रंग भरें। होठों पर किसी भी रंग की क्रीमी टेक्सचर वाली लिपस्टिक लगाएं। पलकों पर कुछ कोट्स पारदर्शी मस्कारा लगाकर लुक को कंप्लीट करें।

आई लाइनर हमेशा से ही आंखों की खूबसूरती के लिए जरूरी रहा है। लेकिन इन दिनों फ्लोटिंग आईलाइनर का कांसेप्ट बहुत ही प्रचलित हो रहा है। इसमें आप अलग-अलग कलर के लाइनर को अपने पसंद के अनुसार लगा सकती हैं। यह आपकी आंखों के शेप को अच्छी तरीके से डिफाइन करता है।

शुरुआत आंखों को लाइन करने से करें। किसी भी पसंदीदा लाइनर का प्रयोग करें। इसके अलावा आप डीप ग्रीन, ब्राउन या बेसिक काले रंग का चुनाव भी कर सकती हैं। पलकों के बीच से कोनों तक लाइनर को लगाएं और फिर प्रिसिशन टिप या आई डिटेल ब्रश द्वारा रंग भर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *