अगस्त में लॉन्च होगी धांसू 5 सीटर SUV

भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए फॉक्सवैगन ने अगले 2-3 सालों में 4 नई एसयूवी भारत में उतारने की घोषणा की थी। इसके बाद कंपनी ने साल 2020 में दो नई गाड़ियां- T-ROC मिड साइज प्रीमियम एसयूवी और Tiguan AllSpace लॉन्च की थी। इन दोनों ही गाड़ियों को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली हैं। अब कंपनी को दो और एसयूवी उतारनी हैं।

कब लॉन्च होगी Taigun
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Volkswagen Taigun भारत में अगस्त के महीने में लॉन्च की जा सकती है। इस कार का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा है। भारत में इस कार की सीधी टक्कर Kia Seltos जैसी कारों से होगी।

किआ सेल्टॉस और ह्यूंदै क्रेटा सब 4 मीटर एसयूवी कारें हैं। इन दोनों ही कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। किआ सेल्टॉस ने कुछ वक्त पहले ही भारतीय बाजार में एंट्री की है और काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। वहीं ह्यूंदै क्रेटा सेगमेंट की बेस्टसेलर कार है।

फॉक्सवैगन का दावा है कि नई टिगुआन स्टाइलिंग, टेक्नॉलजी और सेफ्टी के मामले में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट का रि-डिफाइन करेगी। यह कार 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर TSI EVO इंजन के साथ आ सकती है। 1.0 लीटर इंजन 115bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा, वहीं 1.5 लीटर इंजन 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *