अगर सऊदी अरब का तेल भंडार खत्म हो जाये तो सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था का क्या होगा ? जानिए

ऐसा होना नामुमकिन नहीं है, बल्कि यह तय है कि एक न एक दिन दुनिया का सभी खनिज तेल (पेट्रोलियम) ख़त्म हो जाएगा.

इस सवाल का उत्तर बिल्कुल सरल है, आसान है. हम कह सकते हैं कि ऎसी स्थिति में सऊदी अरब और अन्य धनी अरब देशों की अर्तव्यवस्था को कुछ न कुछ क्षति तो अवश्य होगी ही. (क्षति = हानि या नुकसान). उनकी आमदनी पहले से बहुत कम हो जायेगी.

लेकिन यह भी याद रहे कि अरब देशों के पास इतना बड़ा विशाल गरम रेगिस्तानी क्षेत्र है. वहाँ बहुत तेज धूप भी है और गरम हवायें भी.

वे कोशिश करें तो सौर ऊर्जा – सोलर इनर्जी और विंड इनर्जी – पवन ऊर्जा बना सकते हैं और पॉवर ग्रिड बनाकर उत्तर में यूरोप तथा रूस के अति ठन्डे क्षेत्रों को बिजली एक्सपोर्ट कर सकते हें.

इसे कपोल कल्पना न समझें. जब कोयला और पेट्रोलियम ख़त्म हो जायेंगे तो ऐसे ही उपाय काम आयेंगे. लोग बिजली की खपत कम करने से तो रहे. सौ सौ मंजिल की इमारत में लिफ्ट से ही जाना होगा.

ऊपर दी गयी तस्वीरें देखिये. यह सौर ऊर्जा प्रणाली (सोलर इनर्जी सिस्टम) से बिजली बनाने का संयंत्र है. यह भविष्य में व्यापक रूप से काम में आने वाले ऊर्जा स्रोत्र (इनर्जी सोर्स) के उपयोग का मात्र एक उदाहरण है.

भारत में भी आजकल जो कारों की बिक्री कम हो रही है उसके पीछे भी कुछ ऎसी ही सोच काम कर रही है.

आपको याद होगा कि कुछ समय पहले सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में नीति – नियमों की घोषणा की थी और ठीक उसी महीने से डीजल पेट्रोल कारों की बिक्री कम होने लगी. लगता है सब लोग अब नई कार तभी खरीदेंगे जब सड़क पर सिर्फ बिजली की कारें ही दौड़ने लगेंगी.

मुझे बिजली की नहीं, पानी की ज्यादा फ़िक्र होती है, उसे कुदरत के अलावा कोई नहीं बना सकता.

नोट : वैसे भी सऊदी राजपरिवार और वहाँ के बड़े व्यापारी और उद्योगपति अपनी अर्जित की हुयी पूँजी दुनिया भर के देशों में निवेश करते रहते हैं जहाँ से उन्हें नियमित आय अथवा लाभ मिलता रहता है. यह एक तरह से उनका नियमित पेंशन फण्ड जैसा निवेश बन गया है. अतः उनकी फ़िक्र छोड़ें. उनके पास बहुत पैसा है.

यहाँ दिये गये चित्र गूगल से खोज कर लिये गये हैं. इन सभी चित्रों के साथ जुड़े हर एक व्यक्ति और संस्था को बहुत बहुत धन्यवाद. यदि किसी चित्र पर किसी संस्था का कॉपीराइट है तो उनका विशेष रूप से आभार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *