अगर बुरा वक्त चल रहा हो तो घर से इन चीजो को तुरंत दूर कर दो

आज हम आपको वास्तुशास्त्र के बहुत ही अनमोल और अद्भुत विचारों के बारे में, कहते हैं घर में इन सात चीजें कभी भी ना रहने दे हमेशा आपसे आर्थिक परेशानी दूर रहेगी अगर आप इन साथ वास्तु दोषों को घर से बाहर निकाल देंगे तो आपके पास कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी। घर में कुछ चीजें ऐसी रहती है, जिनको ना तो प्रयोग में ला सकते हैं और ना ही उनको फेंकने का मन करता है। उनसे चीजों से हमेशा नकारात्मक उर्जा होती है। जिससे घर के सदस्यों पर विपरीत असर पड़ता है।

मगर अब घर में पड़े ऐसे सामानों में से फालतू और टूटे-फूटे सामान को अलग करके फेक देना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार इन चीजों को अच्छी नहीं मानी जाती है और सौभाग्य की प्राप्ति नहीं हो पाती हैं। कहते हैं धन रखने के स्थान पर कभी भी नीले रंग के चित्र या फिर संबंधित चीजे नहीं रखें क्योंकि नीला रंग पानी का प्रतिनिधित्व करता है। पानी की प्रकृति हमेशा बहने की होती है। इसलिए ध्यान रखें कि कभी भी नीले रंग की चीज नहीं रखनी चाहिए।

दूसरी बात बताई जाती है कि कभी भी बहुमूल्य वस्तुओं को वायव्य कोण की दिशा में नहीं रखना चाहिए। इस दिशा का मुख्य तत्व वायु से है बताया जाता है कि जेब में पर्स और घर में तिजोरी रखने से पहले ध्यान रखें । फटे पर्स और टूटी तिजोरी में कभी भी लक्ष्मी का वास नहीं होता है। पर्स या तिजोरी में माता लक्ष्मी का चित्र श्रीयंत्र पूजा की सुपारी और कुबेर यंत्र रखने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। घर में टूटा हुआ फर्नीचर रखने से धन और उन्नति में रुकावट पैदा होती है।

साथ ही परिवार के सदस्यों की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उसे तुरंत सही करवा देना चाहिए। अगर ऐसा है तो उसको तुरंत बदल देना चाहिए। टूटा हुआ सामान नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे आर्थिक तंगी बढ़ सकती है और इससे पारिवारिक सदस्यों की कमाई और मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है साथ ही तरक्की नहीं होती है। इससे घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है और लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *