अगर किसी सुनसान इलाके में हमारी गाड़ी बंद हो जाए, तो हमें क्या करना चाहिए

१) जैसे कि यह सुनसान सड़क है तो आपको यहां पर दूर-दूर तक कोई मदद भी नहीं मिल सकती आसानी से तो आपको जो भी कदम उठाना होगा सोच समझकर उठाना होगा क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है इन सुनसान सड़कों पर लोग चोरी और लूटपाट आदि के लिए अकेले राहगीरों को अपना निशाना बना लेते है।

२) आप की गाड़ी अचानक से बंद हो गई है पर आपको यह नहीं पता कि यह क्यों हुई है तो अक्सर लोग यह गलती करते हैं हैं कि वह गाड़ी से बाहर निकल कर बोनट खोल कर चेक करते हैं कि किस वजह से ऐसा हुआ कई बार गाड़ी का इंजन के ज्यादा गर्म होने की वजह से भी ऑन नहीं होता तो इस तरह की छोटी मटी दिक्कतों से तो आप खुद बाहर निकल सकते हैं पर जब ज्यादा बड़ी दिक्कत हो तो अपना ज्यादा समय व्यर्थ ना करें और किसी को मदद के लिए फोन करके बुला ले और जब तक वह व्यक्ति मदद करने के लिए पहुंचे तबतक अपनी गाड़ी के अंदर बैठ जाए गाड़ी को लॉक करके।

अब हम बात करते हैं कि अगर ऐसी स्थिति में आप रात को फस जाए तो आपको क्या करना चाहिए देखिए रात के अंधेरे का फायदा उठाकर लोग आपकी मजबूरी पर मदद भी कर सकते हैं और इसका फायदा भी उठा सकते हैं जैसे कि अक्सर चोरियां, गाड़ी छीन कर भाग जाना आदि लूटपाट की वारदात रात को घटती है वह भी खासकर सुनसान इलाकों में तो ऐसी स्थिति में आप गाड़ी से बाहर ना निकले और कोशिश करें कि गाड़ी किसी किनारे तक खड़ी कर सकें जब तक वह बंद हो रही हो।

ताकि किसी को ऐसा ना लगे कि यह गाड़ी खराब है इसलिए बीच सड़क पर खड़ी है क्योंकि सड़क पर बीच में खड़ी रहने की वजह से यह सब की नजर में आएगी जो कि अपने आप के लिए मुसीबत को बुलाऊंगा देने जैसा होगा अब आप जल्द से जल्द अपने प्रिय जनों को मदद के लिए बुला ले और जब तक वह नहीं आते तब तक गाड़ी के अंदर ही रहे क्योंकि आपके आसपास कोई भी मदद के लिए नहीं है और अगर कोई हो तो आपको नहीं पता कि उसकी नियत कैसी है।

जब तक कोई मदद के लिए नहीं आता तब तक गाड़ी के अंदर ही बंद सुरक्षित रहें।

बहुत काम की बात, अगर कार चलाते हैं ओर बार बार अकेले ही यात्रा करते हैं तो अपनी कार मैनुफैक्चरिंग कंपनी से रोड असिस्टेंस सर्विस अवश्य लें। ज़्यादातर गाड़ियों के लिये 1500 से 4000 रुपये एक साल के सर्विस चार्ज लगता है लेकिन 24X7 सुविधा उपलब्ध रहती है पूरे देश में किसी भी समय। चाहे पेट्रोल खत्म हो गया हो या गाड़ी ही खराब हुई हो कोई न कोई आ ही जायेगा कंपनी से सहायता करने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *