अगर आपके कान में बज रही हैं सीटियों की आवाज़ तो इस खतरनाक बीमारी के शिकार हैं आप

हमारे शरीर में जितने भी अंग है हर किसी का अपना एक अलग महत्व होता है. शरीर के सारे अंग अपना अलग अलग कार्य करते हैं. किसी एक भी अंग का सही रुप से काम न करना आपके लिए समस्या बन जाता है.

जब भी हमारे शरीर में कोई गड़बड़ होती है तो शुरु में हमें छोटी मोटी हरकतें महसूस होती है जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं. अंगों का आकार या रंग आदि बदलना किसी बीमारी की ओर इशारा हो सकता है. ये बदलाव पाचन तंत्र, हृदय संबंधी रोग, हार्मोन्स में गड़बड़ी के साथ ही अन्य कई शारीरिक स्थितियों के बारे में जानकारी दे सकते हैं. तो चलिए आज हम कान की बात करेंगे. कई बार हमें कान में दर्द होता है, खुजली होती है या अधिक मात्रा में मैल उत्पन्न हो जाता है.

इस तरह कई समस्याएं हमें सामान्य तौर पर हो जाती है। मगर ध्यान रखें कि ये सबकुछ यूं ही नहीं होता है. हमारा कान और मैल हमारे स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ कहता है. इन संकेतों के जरिए हमारा दिमाग हमें कुछ संदेश देने की कोशिश करता है. आइए हम आपको बताते हैं, कान की किस स्थिति का क्या मतलब होता है.

ड्राई इयर

हम आम तौर पर कान का ड्राई होना एक मामूली बात लेकर चलते हैं मगर ये मामूली नहीं है, कान की स्किन और मेल सूखे और परतदार हो रहे हैं तो ये एक्जिमा की वजह से हो सकता है। कुछ एक मामलों में यह पसोरिअसिस का साइन भी हो सकता है। यदि इयर कैनाल में रैशेस हो रहे हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें। कान में सीटी की आवाज़ आना अगर आपको फोन पर बात करते समय साफ सुनाई न दे या अचानक कानों में सीटी की आवाज सुनाई दे तो उसे हल्के में न लें। यह कानों की बीमारी अकॉस्टिक न्यूरोमा के लक्षण हो सकते हैं और इसे नजरअंदाज करने का नतीजा बहरेपन के रूप में सामने आ सकता है। तो इसीलिए जब भी आपको ज्यादा मात्रा में ऐसा महसूस हो तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

कान का बहना

कभी कभी कान का मैल सूखा होता है मगर कई मामलों में कान का मैल द्रव पदार्थ की तरह होता है जो कभी कान से निकलने लगता है. तो यदि वर्कआउट करने या सुबह उठने के बाद कान से मैल बहने लगे तो यह किसी इन्फेक्शन या क्रोनिक इयर डिसीज का संकेत हो सकता है. हालांकि ऐसा पसीने या ज्यादा एक्सरसाइज की वजह से भी हो सकता है. मगर फिर भी ये समस्या आपको हररोज होने लगे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, इसे नजरअंदाज न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *