अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च का मुख्य उद्देश्य क्या है जानिए

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ( International Women’s Day ) की शुरुआत सबसे पहले न्यूयॉर्क में वर्ष 1908 में हुई थी, वहाँ पर उस समय उपस्थिति महिलाओं ने एकत्रित होकर अपनी नौकरी में समय सीमा को कम करने के लिए मार्च निकाला था । महिलाओं ने नौकरी में समय सीमा को कम करने के साथ अपने वेतन बढ़ाने तथा वोट डालने के अधिकार की भी मांग किया था । इसके बाद से अमेरिका में इस दिन को राष्ट्रीय महिला दिवस ( International Women’s Day ) घोषित किया गया ।

प्रथम विश्वयुद्ध (First World War) (1917) के समय रूस की महिलाओं ने परेशान होकर खाना तथा शांति के लिए विरोध प्रदर्शन किया । इन महिलाओं का यह विरोध प्रदर्शन इतना संगठित था कि सम्राट निकोस को अपना पद छोङना पड़ा और इसके बाद से यहां महिलाओं को वोट देने का अधिकार भी मिल गयी ।

रूसी महिलाओं ने जिस दिन इस हड़ताल का प्रारम्भ किया था, वह दिन 28 फरवरी था और ग्रेगेरियन केलेण्डर (Gregorian calendar) में यह दिन 8 मार्च (8 March) था, तभी से ही 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के रूप में मनाया जाने लगा ।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य उद्देश्य

इस महिला दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य समय के साथ और महिलाओं की समाज में स्थिति को बदलना ।
महिला और पुरुषो में समानता बनाए रखना । आज भी बहुत से देशों में महिलाओं को समानता का अधिकार उपलब्ध नहीं है तथा स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाए आज भी पिछड़ी है ।
समाज में महिलाओं के योगदान और उपलब्धियों पर ध्यान केन्द्रित करना ।
महिलाओं को जागरुक करना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *