होर्सशू केकड़े के 1 लीटर खून की कीमत 10 लाख रुपए

होर्सशू केकड़े (Horseshoe Crab) के 1 लीटर खून की कीमत लगभग 10 लाख रूपये है! इसका खून नीले रंग का होता है! लेकिन आखिर इस खून की कीमत इतनी ज्यादा क्यों और क्या खास बात है इसके खून मैं और इससे खरीदता कोन है?  

होर्सशू केकड़ा (Horseshoe Crab) ये नार्थ अमेरिका के अंटलांटिक महासागर में पाया जाता है। ऐसा माना जाता है की ये प्रजाति  45 करोड़ साल से आस्तित्व मैं है इतने साल से धरती पर रहने के बावजूद भी इनके आकर और प्रकार में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया है। दरसल इसके खून का प्रयोग मेडिकल साइंस में किया जाता है इसको मेडिकल साइंस का अमृत कहा जाता है! होर्सशू केकड़े के खून से बहुत सारी जीवन दान देने वाली दवाइयां बनाई जाती हैं। इस जीव की बनावट घोड़े के नाल की तरह होती है इसलिए इसको होर्सशू केकड़ा के नाम से जाना जाता है। इसका जो खून होता है वो नीले रंग (blue) का होता है दरसअल इस केकड़े के खून में एंटी–बैक्टीरियल तत्व होता है जो इसको यूनिक यानि सबसे अलग बनाते है।

 साथ ही कॉपर बेस्ड हीमोस्याइनिन (Hemocyanin) भी होता है, जो ऑक्सीजन को शरीर के सारे हिस्सों में ले जाता है  इसलिए केकड़े के खून का रंग लाल नहीं नीला होता है। इस केकड़े का वैज्ञानिक नाम लिमलीडै (Limulidae) है। यह इंसान के शरीर में छुपे हुए बैक्टीरिया का चयन करता है खतरनाक बैक्टीरिया के बारे में ये एकदम सटीक जानकारी देता है।

हर साल मेडिकल इंडस्ट्री लगभग 6,00,000 केकड़े पकड़ती है और उनका 60% खून निकाल कर उन्हीं वापस समुन्द्र मैं छोड़ देती है पर यह कह पाना बहुत मुश्किल है होर्सशू केकड़े क्या वापस रिकवरी कर पाते हैं या नहीं। साथ ही इस प्रजाति के केकड़े की बहुत अधिक मात्रा में तस्करी यानि स्मगलिंग की जाती है।सबसे अलग होना ही इस जीव के लिए अभिशाप बन गया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *