हेला और कैप्टन मार्वल दोनों में से जादा ताकतवर कौन है?

हेला बनाम कैप्टन मार्वेल

पहले दोनों को ताकत देख लेते हैं ,

कैप्टन मार्वेल

कैप्टन मार्वल के पास सुपरहुमन ताक़त है
वो उड़ सकती है अंतरिक्ष में तेज रफ्तार में
वो एनर्जी अब्सर्ब कर सकती है और उसे कहीं भी टारगेट कर सकती है
वो अपनी ताक़त से एक थोर की कुल्हाड़ी भी उठा सकती है
वो हाथों से फोटोन ब्लास्ट कर सकती है ।
हेला – मौत की देवी

स्पीड , स्ट्रेंथ , एंड रेंस में सुपर से ऊपर
काला जादू
टेलीपैथी
नेक्रो तलवारें
हाथ से छू लेने भर से ही किसी को भी हेल में ट्रैप कर सकती है ।
देखिए अगर मूवीज के आधार पर बात की जाए तो हेला के सामने शायद कोई भी ना टिक पाए कैप्टन मार्वेल की बात तो छोड़ ही दो एक बार तो हेला थेनोस की भी ऐसी तैसी कर दे।

एसगार्ड में सिर्फ ओडिन ही उससे ताकतवर थे जो उसे हेल में कैद कर पाए थे । उसने पूरी वेल्केरी सेना और एस गार्ड की सेना चुटकियों में खत्म कर दिया था ।

ओडिन हेला की ही मदद से एस गार्ड का ब्रह्मांड में दबदबा कायम कर पाया था । हमने देखा है कि थोर जब पूरी कोशिश कर रहा था तब भी हेला के झेल नहीं पा रहा था ।

हेला की पावर अल्टीमेट है जो उसे एस गार्ड से मिलती हैं अगर सर्टर नहीं होता तो थोर , लोकी सब उसके सामने टिकते भी नहीं हमने मूवी में तो यही देखा है । वो अभी के अवेंजर्स को एक साथ फेस कर सकती है और हो सकता है हरा भी दे ।उसका ताकत मिस्टिक और ब्लैक है जो उसे असीमित शक्ति देती है

[1] उसने थोर के हथोड़े को बच्चों के खिलौने की तरह तोड़ दिया था ।ऊपर से वो इंसान नहीं है वो देवी है मौत की। ऐसे ही थोड़ी ना उसका नाम मौत की देवी है उसके सामने लड़ना मतलब मौत

वहीं कैप्टन मार्वेल को टेसेरेक्ट से पावर्स मिली है और वो अभी तक हमने देखा है कि स्पेसशिप को भी आसानी से तबाह कर देती है और उसने थेनोस से भी चंद सेकंड टक्कर ली है।

कैप्टन मार्वेल आखिर में है तो इंसान ही और उसकी पॉवर्स की एक क्षमता भी है ।

मेरा मानना तो यही है कि हेला के सामने जब थोर भी कच्चा फाइटर लगता है तो कैप्टन मार्वेल की क्या टक्कर उस से ।

हेला कैप्टन मार्वेल से बहुत ज्यादा पावरफुल है और उसे ताक़त किसी एक्सिडेंट से नहीं मिली ।

सॉरी कैप्टन मार्वेल फैंस ,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *