हींग हमारे लिए कैसे लाभदायक है? जानिए

हींग का खाने में मसाले के रूप में उपयोग किया जाता है। हींग खाने का जायका बढ़ाने के साथ-साथ औषधिय गुणों से भरपूर होता है। इसके उपयोग से कई तरह के रोग और विकार ठीक होते हैं।

?हींग का शक्तिशाली घरेलू उपयोग??

? दांतो में कीड़ा लग जाने पर रात् में दांत में हींग दबाकर सोएं । ऐसा करने से कीड़े खुदी बाहर नीकल जायेंगे।

? यदि शरिर के किसी भाग में कांटा चुभ गया हो तो उस जगह पर हींग का घोल भर दें। कुछ समय में कांटा खुद-ब-खुद नीकल जायेगा।

? हींग में रोग-प्रतिरोधक क्षमता हौटि है। दाद,खाज-खुजली व अन्य चर्म रोगों में इसको पानी में घिसकर उन स्थानों पर लगाने से लाभ प्राप्त होता है।

? कब्ज की शिकायत होने पर हींग के चूर्ण में थोडा-सा मीठा सोडा मिलाकर रात को फाँक लें। सुबह शौच साफ होगा।

? पेट के दर्द,अफारे,एठन आदी में अजवायन और नमक के साथ हींग का सेवन करें तो फायदा होगा।

? पेट में कीड़े हो जाने पर हींग को पानी में घोलकर एनीमा लेंने से पेट के कीड़े शीघ्र नीकल जाते हैं।

? रोजाना के भोजन में दाल,कढ़ी व कुछ सब्जियों में हींग का उपयोग करने से भोजन को पचाने में सहायक होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *