हिरण के पेट में कस्तूरी होती है, उसका क्या राज और तथ्य हैं? जानिए

आपको कस्तूरी ( Kasturi ) के बारे में तो पता ही होगा और अगर नहीं पता हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कस्तूरी ( Kasturi ) हिरण के पेट में पाई जाती है ! वैसे हर किसी हिरण के पास से नहीं पाई जाती ! ये ज्यादा तर हिमाचल प्रदेश में पाए जाने वाले नर हिरणों में पाई जाती है ! कस्तूरी ( Kasturi ) मृग मोस्खेडाए ( Antelope moskhede ) परिवार का सदस्य है ! और यह नेपाल, भारत, पाकिस्तान, तिब्बत, चीन, साइबेरिया और मंगोलिया में पाया जाता है !

⭕कस्तूरी को पाने के लिए हिरण को मार दिया जाता है और उसकी ग्रंथि जिसे कस्तूरी फली ( Musk pod ) भी कहा जाता है को निकाल दिया जाता है ! सूखने पर कस्तूरी फली ( Musk pod ) के अंदर भूरे लाल लसदार मिश्रण काले दानेदार सामग्री में बदल जाते हैं ! जिसे कस्तूरी दाने ( Musk rash ) कहा जाता हैं ! और जिसे इसके बाद शराब से भरा जाता है ! काफी पतला किए जाने पर ही मिलावट की सुगंध एक सुखद गंध देती है !

कस्तूरी को कई तरह से इस्तेमाल में लाया जाता है

किसी भी दूसरी प्राकृतिक पदार्थ ( Natural substances ) के साथ इतने सारे विरोधाभास विवरण ( Contradiction statement ) के साथ ऐसी जटिल सुगंध नहीं जुड़ी है ! हालांकि, इसे आमतौर पर सिद्धांत रूप में पशु वाली, मिट्टी के जैसी और लकड़ी के जैसी या बच्चे की त्वचा के गंध से मिलती हुई गंध के रूप में वर्णित किया जाता है ! कस्तूरी ( Kasturi ) अपने खोज के समय से कई इत्रों में एक जरूरी घटक बनी रही है ! जिसका इस्तेमाल इत्रों को लम्बे समय तक तेज बनाये रखने के लिए एक बंधक के तौर पर भी किया जाता है !

कस्तूरी बेहद ज्यादा कीमती होता है

आज के समय में प्राकृतिक कस्तूरी ( Natural musk ) के बिजनेस की मात्रा सीआईटीईएस ( CITES ) के द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कस्तूरी ( Kasturi ) बहुत कीमती होने के साथ ही बहुत उपयोगी भी मानी जाती है ! कस्तूरी ( Kasturi ) के बहुत से फायदों पाए जाते हैं, जिसके लिए इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा और कई चीजों में किया जाता है ! इंसान के स्वास्थ्य के लिए भी इसको काफी फायदेमंद माना जाता है !

स्वास्थय के लिए भी काफी फायदेमंद होती हैं कस्तूरी

बताया जाता है कि कस्तूरी ( Kasturi ) के सेवन से दिल स्वस्थ रहता है और इसमें मैग्नीशियम और पोटेशियम ( Magnesium and potassium ) की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो बल्ड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद करता है !कस्तूरी ( Kasturi ) के इस्तेमाल से हमारे हृदय की धमनियों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है जिससे हमारे शरीर में रक्त प्रभाव ठीक बना रहता है ! इसके साथ ही यह ध​मनियों में होने वाले ब्लाकेज को भी नहीं होने देता है जिससे हमारा हृदय सही तरह के काम करता है और वह स्वस्थ्य रहता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *