हिमेश रेशमिया का करियर अचानक नीचे कैसे चला गया था, जबकि एक समय उनके गाने लोगों की जबान पर चढ़ गये थे? जानिए वजह

हिमेश रेशमिया – इनके बारे में कहा जाता है कि आप इनसे प्यार कर सकते हैं या नफरत कर सकते हैं लेकिन इग्नोर नहीं कर सकते। यही वजह है कि एक समय हिमेश फिल्म इंडस्ट्री में तूफान की तरह आए थे लेकिन सफलता को संभाल नहीं सके और फिर से अपनी हद में आ गये।

हिमेश की सफलता- हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर हैं। विपिन रेशमिया सलमान खान को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे इस वजह से सलमान और हिमेश की मुलाकात होने लगी। फिल्म तो नहीं बनी लेकिन सलमान ने हिमेश को अपने फिल्म में म्यूजिक देने का वादा कर दिया।

सलमान की फिल्म ” प्यार किया तो डरना क्या” में हिमेश रेशमिया को गाने कंपोज करने का मौका मिला और हिमेश रेशमिया ने बेहतरीन काम करके फिल्म के गानों को सुपरहिट बना दिया। इसी के साथ हिमेश रेशमिया फिल्म इंडस्ट्री में फेमस हो गये।

सलमान खान अब हिमेश रेशमिया के गाडफादर बन चुके थे, बंधन, दुल्हन हम ले जायेंगे, हैलो ब्रदर में भी हिमेश रेशमिया का संगीत लोगों को काफी पसंद आये।

हिमेश रेशमिया बन गये स्टार– सलमान खान की 2003 में आई फिल्म तेरे नाम में भी संगीत देने का काम हिमेश रेशमिया को मिला और यह इतना जबरदस्त हिट हुआ की हिमेश रेशमिया बालिवुड में स्टार बन गये। हिमेश रेशमिया की शोहरत दिनों दिन बढ़ती जा रही थी, उनके म्यूजिक के लिए फिल्म निर्माता उनके घर लाइन लगाने लगे थे। इस वजह से हिमेश ने 2 सालों के भीतर 36 फिल्मों में म्यूजिक देकर रिकॉर्ड बना दिया। फिल्म इंडस्ट्री में किसी म्यूजिशियन की इतनी डिमांड अभूतपूर्व थी।

2005 में फिल्म आशिक बनाया आपने में हिमेश रेशमिया ने अपनी आवाज दी और इस फिल्म के बाद हिमेश रेशमिया का करियर सातवें आसमान पर पहुंच गया। हिमेश की पहचान टोपी, लंबे बाल और माइक को खास तरह से पकड़ने वाली बन चुकी थी।

हिमेश रेशमिया की बर्बादी की शुरुआत– जिस सफलता के पीछे लोग ज़िन्दगी भर दौड़ते हैं वहीं सफलता हिमेश को गले लगाने के लिए उनके पीछे दौड़ रही थी। इस सफलता का नशा हिमेश के दिमाग पर चढ़ गया । इसके बाद उन्होंने पंगे लेने शुरू कर दिया।

एक पार्टी में जब उनसे पूंछा गया कि सोनू निगम के बारे में आपको क्या कहना है। तब हिमेश रेशमिया ने घमंड में चूर हो कर जवाब दिया- कौन है सोनू निगम ? सोनू निगम एक छोटे इवेंट में परफॉर्म करता है और मैं राकस्टार हूं। मेरे कंसर्ट में इतनी भीड़ आती है कभी आकर देखना।

इसके बाद इन्होंने अपनी तुलना महान गायक आर डी बर्मन से करते हुए कहा कि वे भी मेरी तरह नाक से गाते थे। इस बात पर आशा भोंसले ने कहा कि जिसने ऐसा बोला है उसे थप्पड़ पड़ना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *