हिजरी सम्वत की शुरुआत कब हुई ? जानिए

मुहम्मद साहेब को मक्का के निवासियोंने इस्लाम चलाने के विरोध मैं बाहर निकल दिया तो खून खराबे से बचने के लिए मुहम्मद साहेब सन 622 मैं मदीना चले गए. यह मक्का से मदीना तक कि मुहम्मद साहेब और उनके समर्थकों कि यात्रा ही हज कहलायी और इससे ही हिज़री सम्वत कि शुरुआत हुयी.

यह इस्लाम मैं महत्वपूर्ण मानी गयी और हर मुसलमान के लिए उसके जीवन मैं कम से कम एक बार हज़करना जरुरी बन गया. बाद मैं यह सभी मक्का निवासी भी मुहम्मद साहेब के समर्थक हो गए और इस्लाम कि पकड़ अरब मैं मज़बूत होगयी.

मक्का के धार्मिक स्थानों मैं लगी हुयी सभी मुर्तिया तोड़कर अल्लाह को निराकार रूप मैं पूजा जाने लगा. अल्लाह को ही सर्वशक्तिमान माना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *