स्वतंत्र भारत का अंतिम गर्वनर जनरल कौन था ? पढ़े सामान्य ज्ञान

Q_1. सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह कौन – सा है ?

उत्तर – डिमोस ।

Q_2. हिंदू मान्यता के अनुसार सुदर्शन चक्र का संबंध किससे है ?

उत्तर – विष्णु ।

Q_3. हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल से नक्कासीदार ईंटें मिली है ?

उत्तर – कालीबंगा ।

Q_4. सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में न्यूनतम समय लेने वाला ग्रह कौन है ?

उत्तर – बुध ।

Q_5. सामान्य ट्युबलाइट में कौन – सी गैस होती है ?

उत्तर – आर्गन के साथ मर्करी वेपर ।

Q_6. समाजशास्त्र किसका विज्ञान है ?

उत्तर – समाज का ।

Q_7. सफेद लिली किस देश का राष्ट्रीय चिन्ह है ?

उत्तर – इटली ।

Q_8. ” मेरे शरीर पर पड़ी एक – एक लाठी की चोट ब्रिटिश सरकार के ताबूत की एक कील होगी ” – यह कथन किसका है ?

उत्तर – लाला लाजपत राय का ।

Q_9. ‘ लुफ्तहंसा ‘ किस देश की एयरलाइंस है ?

उत्तर – जर्मनी ।

Q_10. स्यादवाद मूलरूप से किस दर्शन से संबंधित हैं ?

उत्तर – जैन धर्म से ।

Q_11. सूर्य ग्रहण के समय चंद्रमा की कला कैसी होती है ?

उत्तर – अमावस्या ।

Q_12. सुन्दरी नामक वृक्ष किस प्रकार के वन में पाए जाते हैं ?

उत्तर – ज्वारिय वन ।

Q_13. सर्वाधिक स्थायी तत्व कौन – सा है ?

उत्तर – सीसा ।

Q_14. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर – सन् 1945 ई० में ।

Q_15. नेशनल एयरवेज कंपनी की स्थापना किस वर्ष हुई ?

उत्तर – 1935 ई० में ।

Q_16. हेली पुच्छल तारा अंतिम बार कब दिखाई दिया था ?

उत्तर – 1986 ई० में ।

Q_17. हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल के उत्पादन पर पड़ा ?

उत्तर – गेहूँ ।

Q_18. स्वतंत्र भारत का अंतिम गर्वनर जनरल कौन था ?

उतर – सी. राजगोपालचारी ।

Q_19. सूर्य की तीव्र किरणों से झुलसने में कौन – सा गैस हमारी रक्षा करती है ?

उत्तर – ओजोन ।

Q_20. सिंधु घाटी सभ्यता में घर किससे बने थे ?

उत्तर – ईंटों से ।

Q_21. हमारे देश के नागरिकों को मतदाता बनने का अधिकार किस अनुच्छेद से प्राप्त होता है ?

उत्तर – अनुच्छेद 326 I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *