सीखिए WhatsApp status को चुटकियों में डाउनलोड करना ,100% Real tips

वैसे WhatsApp स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए WhatsApp ने अब तक ऐसा कोई फीचर लॉन्च नहीं किया है लेकिन इस आर्टिकल में 100% Genuine तरीका बताऊं तो दोस्तों आर्टिकल को पुरा और ध्यान से पढ़ना और हां दोस्तों हमें फॉलो करना क्योंंकि ऐसे काम के पोस्ट काम आते रहेंगे चलिए शुरू करते हैं –

स्टेप 1. सबसे पहले आपको Google play store से Google file नाम का एप्लिकेशन को डाउनोड करना है

credit: third party image reference

स्टेप 2. अब यहां आपको left side पर थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आप नीचे दिए गए image पर पहुंच जाओगे

credit: third party image reference

स्टेप 3.अब यहां आपको show hidden files वाले ऑप्शन को ऑन कर देना है बस दोस्तों आपको इतना ही करना है अब आपको इसी ऐप file manager में जाकर व्हाट्सएप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको मीडिया वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसमें वो सारे स्टेटस मिल जाएंगे जो आपने व्हाट्सएप देखे होंगे फिर जिस स्टेटस को डाउनलोड करना उसे किसी और फाइल में ट्रांसफर कर लेना है फिर अपने जिस स्टेटस को ट्रांसफर किया होगा वो आपको आपकी गैलरी में दिख जाएगा ।

• कई ऐप्स और हैं मौजद हैं –

पसंदीदा व्हाट्सऐप स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए कई ऐप्स और भी मौजूद हैं। पर मैं बता दूं कि इन ऐप्स को WhatsApp द्वारा तो लॉन्च नहीं किया गया है, ये थर्ड पार्टी ऐप्स हैं। Google Play Store से इन थर्ड पार्टी ऐप्स को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। ये थर्ड पार्टी ऐप्स यूजर डेटा को लेकर कितने सुरक्षित हैं, मैं इस बात की पुष्टि नहीं करता हूं । इसलिए मैं आपको ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करने की ही सलाह दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *