Yogi government accepts Priyanka Gandhi's proposal, seeks list of one thousand buses

सीएम योगी ने बदला कानून: अब गांव में लगेगी फैक्ट्री,मिलेगा रोजगार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि भूमि को गैर कृषि
भूमि घोषित करने के लिए वर्षों से लागू एक अव्यवहारिक कानून
को खत्म कर दिया है।

अब प्रदेश में कृषि भूमि को गैर कृषि भूमि
घोषित करने के लिए चहारदिवारी की अनिवार्यता खत्म कर दी गई
है। यूपी को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में इस कानून के खात्मे को
एक बड़ा कदम बताया जा रहा है।

इस एक कानून के खत्म होने
से अब राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में युवा आसानी से
अपनी फैक्ट्री स्थापित कर लोगों को रोजगार मुहैया करा सकेंगे।
यहीं नहीं, इस कानून के खत्म होने से प्रदेश के औद्योगिकीकरण में
तेजी आयेगी और इससे ईज आफ डूइंग बिजनेस का क्रियान्वयन
तेजी से किया जा सकेगा।

इसके अलावा कई तरह की औद्योगिक
इकाइयों की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में होगी। और नये साल में युवा
उद्यमी एमएसएमई सेक्टर में 20 लाख लोगों को वित्त पोषित करने
से संबंधी सरकार के तय किये गए लक्ष्य को पूरा करने में अहम रोल
निभा सकेंगे। सरकार ने 20 लाख एमएसएमई को नए साल में वित्त
पोषित करने का नया लक्ष्य तय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *