साप्ताहिक राजधानी स्पेशल ट्रेन का रेलवे ने तय किया शेड्यूल,जानिए कहां से कब से चलेगी

हावड़ा और नई दिल्ली के मध्य 20 दिसंबर से राजधानी स्पेशन ट्रेन
का संचालन शुरू होगा। पटना होकर चलने वाली ट्रेन रविवार को
हावड़ा से नई दिल्ली तथा शुक्रवार से नई दिल्ली से हावड़ा चलेगी।

20 दिसंबर से 02305 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल हावड़ा
से दोपहर 14.05 बजे चलकर भोर 2.53 बजे प्रयागराज आएगी।
यह ट्रेन सुबह 10.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 25 दिसंबर से 2306
नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल नई दिल्ली से शाम 16.55 बजे
चलकर रात 23.43 बजे प्रयागराज आएगी।

अगले दिन दोपहर
12.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ट्रेन में दो जेनरेटर यान, एसी थ्री 10,
एसी टू छह, एसी वन दो तथा एक पैंट्री कार होगी। पूर्वोत्तर रेलवे
के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन
संख्या 04084/04083 दिल्ली-कटिहार-दिल्ली साप्ताहिक पूजा
स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी।

इसकी शुरुआत
23 अक्टूबर से दिल्ली से होगी। यह साप्ताहिक ट्रेन सिर्फ शुक्रवार को
चलेगी, जबकि वापसी में यह शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन में सभी
कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को
कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *