Must know about these seven settings of mobile, a lot of work will come

सर्वप्रथम मोबाइल किसने बनाया था? जानिए उनका नाम

पहला मोबाइल बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कम्पनी ‘Motorola’ का था। 1970 में वे इसी कंपनी में एक इंजीनियर के रूप में पदभार संभाल अप्रैल 1973 को अमेरिकी इंजीनियर मार्टिन कूपर (Martin Cooper ) बेतार संचार-व्यवस्था (wireless communication) के उपकरणों को बनाने का प्रयास करने लगे, जिसके फलस्वरूप दुनिया के पहले मोबाइल फोन का आविष्कार हो सका।

विश्व के पहले मोबाइल फोन की कुछ विशेषताएं :

मार्टिन कूपर द्वारा बनाये गए पहले मोबाइल फोन का वजन लगभग 2 Kg था!

एक बार चार्ज होने के बाद उस मोबाइल से 30 मिनट तक बाते कि जा सकती थी लेकिन उसे दोबारा चार्ज करने में 10 घंटे का समय लगता था!

उस समय उसकी कीमत लगभग 2700 अमेरिकी डॉलर (2 लाख रूपए) थी।

1973 में उसे 0G (Zero Generation) मोबाइल फोन कहा जाता था।

पहले मोबाइल फोन के आविष्कार के 10 साल बाद वर्ष 1983 में मोटोरोला ने आम लोगों के लिए पहली बार मोबाइल बाजार में लाया जिसका नाम था – Motorola DynaTAC 8000X . एक बार चार्ज होने के बाद इससे 30 मिनट तक बाते हो सकती थी। इसमें 30 मोबाइल नंबर भी save किया जा सकता था और उस समय उसका मूल्य 3995 अमेरिकी डॉलर ( 295669) रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *