सरसों या राई में से तेल को निकालने के बाद जो कचरा बचता है, उसका क्या इस्तेमाल करते हैं? जानिए

सरसो की पेराई के बाद उसमें से तेल के अलावा जो चीज निकतली है वो खरी होती है शायद उसी को आप कचरा कह रहे हैं। तेल को तो हम अपने उपयोग में लेते हैं दूसरी चीज जो खरी होती है वो जानवरों को खिलाने के काम आती है,

इसे भिगोकर चारे में मिलाया जाता है इसकी खुशबू बहुत अच्छी होती है जिससे जानवर चारा बहुत चाव से खाते हैं दूसरी बात की येे बहुत गर्म होता है जिससे जानवरों को सर्दी नहीं लगती साथ ही दूध में बढ़ोत्तरी होती है कहा जाता है .

कि ये जो जानवर दूध की चोरी कर लेते हैं खरी खिलाने से सारा दूध आसानी से उतर आता है। यह बहुत ही काम की चीज है। इसके अलावा गांव में मच्छर जब लगते हैं तो खरी के धुंआ से मच्छर भागते हैं इसलिए इसे सुलगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *