सबसे मंहगी फिल्म आदि पुरुष से दीपिका को हाथ धोना पड़ा, जानिए आखिर क्यों

बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस कही जाने वाली दीपिका पादुकोण एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं, वजह है भगवान राम पर बन रही फिल्म आदि पुरुष । दरअसल बात कुछ ऐसी है कि दीपिका पादुकोण के हाथ से ये बड़ी फिल्म निकल गई है । बता दें कि इस फिल्म में दीपिका माता सीता का किरदार निभाने वाली थी । फिल्म के डायरेक्टर ओम राओ दीपिका को साइन करना चाहते थे लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है । यह बात हर किसी को पता है कि कुछ दिन पहले दीपिका का नाम ड्रग्स मामले में सामने आया था, उनसे एनसीबी ने इस मामले को लेकर पुछताछ भी की थी । 

साथ ही शोशल मिडिया पर उनका अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ ड्रग्स चाट भी वायरल हुआ था, जिसके बाद न सिर्फ दीपिका शोशल मिडिया पर ट्रोल हुई बल्कि उनकी ब्रैंड वैल्यू पर भी इसका बुरा असर पड़ गया । इस बीच मिडिया के गलियारों में इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि ड्रग्स मामले में नाम आने के चलते दीपिका को इस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है ‌। बता दें इस फिल्म में प्रभाश भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं लंकेश के किरदार के लिए सैफ अली खान को फाइनल किया गया है । 

काफी समय से सीता के किरदार को लेकर चर्चा हो रही है और अब ड्रग केस में नाम आने के बाद ये पहली बड़ी फिल्म है जो दीपिका के हाथ से निकल गई है । मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो आदि पुरुष को डायरेक्ट करने जा रहे हैं ओम राओ जो कि सीता के रोल के लिए दीपिका को काफी पसंद कर रहे थे । लेकिन दीपिका और प्रभाश पहले ही नागाश्विन की एक्शन फिल्म में काम कर रहे हैं, ऐसे में दोनों की जोड़ी दोबारा इतनी जल्दी बड़े पर्दे पर दिखाना डायरेक्टर को ठीक नहीं लग रहा था । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीता के रोल के लिए रकुल प्रीत सिंह. पुजा हेकडे और क्यारा अडवाणी का नाम भी चर्चा में था लेकिन डायरेक्टर की पहली पसंद दीपिका ही थी ।

रिपोर्ट्स में बताया गया कि दीपिका फिल्म आदि पुरुष के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस थी । दीपिका के अलावा कोई भी ए लिस्ट एक्ट्रेस माता सीता के किरदार के लिए फिट नहीं बैठती है । खैर अब क्या किया जाता है, दीपिका के हाथ से इतनी बड़ी निकलना उनके लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है । यहां आपको ये भी बता दें कि दीपिका की जगह इस फिल्म में क्रिती सनन नजर आ सकते हैं । ख़बरें हैं कि अब सीता के रोल के लिए क्रिती सनन का नाम फाइनल कर दिया गया है हालांकि अभी तक इसे लेकर ऑफिशियल्स अनाउंसमेंट नहीं हुई है । ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में एक बताई जा रही है जिसे ४०० करोड़ रुपए के बजट से बनाया जा रहा है, और इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *