सबसे पहला दोहरा शतक किसने लगाया था? जानिए

रेकॉर्ड के बादशाह और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर ने वैसे तो कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट की दुनिया में उनका दोहरा शतक शायद ही उनका कोई प्रशंसक भूल पाए। 24 फरवरी , साल 2010 में इसी तारीख को मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में 200 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। ग्वालियर में खेले गए इस मुकाबले में सचिन 200 रन बनाकर नाबाद रहे थे। सचिन ने इस पारी के साथ ही की रेकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। इस पारी की बदौलत सचिन किसी भी वनडे इंटरनैशनल में डबल सेंचुरी बनाने वाले पहले पुरुष बल्लेबाज बने थे।

200 रन बनाकर नाबाद रहे सचिन ने इस पारी में 147 गेंदों का सामना किया था। उन्होंने इस पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे। गौरतलब है कि सचिन के अलावा वीरेंदर सहवाग और रोहित शर्मा समेत दुनिया के 5 बल्लेबाज अबतक वनडे में डबल सेंचुरी लगा चुके हैं। रोहित शर्मा तीन बार, क्रिस गेल, मार्टिन गप्टिल, वीरेंदर सहवाग और पाकिस्तान के फखर जमां भी वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं।

ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में सचिन 200 रनों की यह धमाकेदार पारी खेली थी।

सचिन ने 200 रन बिकुल आखरी ओवरों में बनाया था ,एक समय जब धोनी लगातार चोके छक्के लगाने लग गए थे ,और सचिन को स्ट्राइक नही मिल रही थी उस वकत करोड़ो क्रिकेट प्रेमी की यही तमन्ना थी के सचिन आज 200 रन बना ले क्योंकि सचिन ही क्रिकेट के भगवान थे ,और उन से ही इस चमत्कार की उम्मीद थी।

सचिन की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 401 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 43वें ओवर में 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारत ने यह मैच 153 रनों से जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *