सबसे अच्छा मोबाइल वीडियो एडिटिंग करने का ऐप कौन सा है? जानिए

वैसे देखा जाए तो एंड्राइड मोबाइल में वीडियो एडिटिंग के लिए Playstore मैं बहुत सारे Application है किंतु मैं आज आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन बताऊंगा जिन्हें बहुत सारे लोग , यूट्यूबर और प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग के लिए यूज करते हैं।

  1. Power director
  2. Kinemaster
  3. Filmora Go

यह 3 एंड्राइड एप्लीकेशन अभी सबसे ज्यादा वीडियो एडिटिंग के लिए यूज होते हैं।

मैं खुद काइन मास्टर और पावरडायरेक्टर का यूज करता हूं क्योंकि यह बहुत ही सरल और फास्ट apps हैं।

Note –

powerdirector और kinemaster दोनों ऐप यूज किया है powerdirector वीडियो क्वालिटी को मेंटेन रखता है जबकि kinemaster में ज्यादा वीडियो एडिटिंग के टूल्स मिल जाते हैं सीधे शब्दों में कहूं तो क्वालिटी को मेंटेन करने के लिए पावरडायरेक्टर तथा बहुत सारे अच्छी वीडियो एडिटिंग के लिए टूल्स चाहिए तो kinemaster में मिल जाता है और filmora एप के बारे में कुछ कह नहीं सकता क्योंकि इस ऐप को मैंने यूज ही नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *