सचिन तेन्दुलकर को क्रिकेट का भगवान क्यों कहा जाता है ? जानिए वजह

अपने 16 साल की उम्र से इस बल्लेबाज ने भारत के लिए बल्लेबाजी शुरू कर दिया था। और अपने 24 साल के क्रिकेट कैरियर में हर वो मुकाम हासिल किया जो हर बल्लेबाज को करना चाहिए।

इनके नाम दुनिया में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाने का अदभुत रिकॉर्ड है। एक खास बात और जो इन्हें ऑरो से अलग बनाती है ये भारत को विपरीत परिस्थितियों में एक मात्र बल्लेबाज बनकर उभरते थे। इनके नाम कुल 196 अर्द्ध शतक भी है।

ये इमेज 100 सेंटुरी जिसमे लगाए थे उसी मैच का है।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान ये सभी खिलाड़ियों के चले जाने के बाद भी बल्लेबाजी करते रहते थे। ये किसी भी मैच के पहले घंटो प्रैक्टिस किया करते थे।

इन्होंने कभी भी मैदान अपना गुस्सा नहीं दिखाया। एक बार सचिन तेंदुलकर टेस्ट मैच के दौरान 196 रन बना कर खेल रहे थे तभी भारतीय कप्तान ने बुला लिया। इसके बाद कप्तान की खूब आलोचना हुई।

इनके नाम 33000 रन बनाने का रिकॉर्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *