सचिन तेंदुलकर के नाम के दुर्पयोग पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, कहा- हर कोई सिफारिश लेकर आ जाता है- रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम काफी बड़ा है और सभी उनका सम्मान करते हैं। पिछले दिनों उनके नाम का दुर्पयोग किया जा रहा है और इस बात से पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत बेहद खफ है। उन्होंने साफ किया है कि सचिन की सिफारिश लेकर आने वालों को उनके नाम का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सचिन किसी खिलाड़ी की सिफारिश करना चाहेंगे तो सीधा संपर्क करेंगे।

राजपूत ने ईमेल में लिखा, “हम सचिन तेंदुलकर का सम्मान करते हैं लेकिन उनका नाम बिना मतलब के हर जगह इस्तेमाल करना ऐसे कि सचिन ने किसी एक्स, वाई या जैड के नाम का सुझाव दिया है। अगर सचिन तो किसी के नाम की सिफारिश करनी होगी तो वह सीधा अध्यक्ष या सीआईसी से बात करेंगे हम उनको अच्छे से जानते हैं। तेंदुलकर एक आईकॉन हैं और हम उनका सम्मान करते हैं। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि उनके पास कोई सुझाव होता तो वह सीधा हमें लिखेंगे।”

राजपूत का यह मेल एमसीए के एपेक्स काउंसिल के सदस्य अमित दानी के उस मेल का जवाब था जिसमें उन्होंने लिखा था, संयोजक को आगे की गलतफहमियों को दूर रखने के लिए सीआईसी की बैठक में उपस्थित रहना चाहिए। इस बात से दुखी राजपूत ने इस बात पर जोर दिया है कि किसी तरह की कोई भी गलतफहमी नहीं थी और हर तरह की बात पर चर्चा करने के लिए वह तैयार हैं।

राजपूत ने मेल में लिखा, “सचिव और सीईओ के बीच किसी भी तरह की गलतफहमी नहीं थी। मैंने दोनों से ही बात की है और कहा है कि हम अब उम्मीदवार का इंटरव्यू लेंगे। वह मीटिंग संयोजक द्वरा ही ली जानी थी। ऐसी बातों के कहने से पहले उनको इस बात का पता होना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *