संता : पापा आपको कुछ बताना चाहता हूँ और फिर
डाकू – हम लूटने आए हैं , मगर बंदूक घर
पर भूल आए हैं … ! बिल्लू – कोई बात
नहीं , आप लोग शरीफ आदमी लगते हो ,
आज घर लूट लो कल आ के बंदूक जरूर
दिखा जाना … !!!
संता : पापा आपको कुछ बताना चाहता हूँ ।
पापाः हा बोल ।
संता : वादा करो कि आप गुस्सा नही करोगे ।
पापा : बोल जल्दी।
संता : मेरे फेसबुक पे 10 फेक अकाउंट है ।
पापा : हरामखोर मुझे क्यों बनाता रहा है ?
संता : वो जो सरिता भाभी को आप 10 दिन से पार्क में बुला रहे हो , और वो आ नहीं रही है , वो में ही हुँ ।
एक बार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी होकर
एक व्यक्ति अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने
उससे पूछा , यह चोट तुम्हे कैसे लगी ?
व्यक्ति- एक औरत गाड़ी ने मेरे उपर चढ़ा दी ।
डॉक्टर- अरे जब तुम्हे दिख रहा था की एक
औरत कार चला रही है तो तुम्हें तो पहले से ही
सड़क से दूर चलना चाहिए था । व्यक्ति- सड़क ,
कैसी सड़क साहब , मैं तो अपनी दुकान के अन्दर
बैठा था ।
