शुरुआती 50 मैचो में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़, देखें कप्तान कोहली का स्थान

1. सुनील गावस्कर (20 शतक)

इस लिस्ट में नंबर 1 पर है भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर जिन्होंने शुरुआती 50 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़े भारत के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने अपने शुरुआती 50 टेस्ट मैचों में 20 शतक जड़े थे. जिस दौरान इन्होंने 4947 रन ठोके थे.

2. विराट कोहली (14 शतक)

लिस्ट में नंबर 2 पर विराजमान है भारतीय वर्तमान कप्तान विराट कोहली. जो कि टेस्ट क्रिकेट बेहतरीन बल्लेबाज़ माने जाते है. इन्होंने इतने ही मैचों में 3691 रन बनाये थे और 14 शतक जड़े थे.

3. हाशिम आमला (12 शतक)

इस लिस्ट में नंबर 3 पर आते है साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला जिन्होंने अपने शुरुआती 50 मैचों में 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़ चुके थे.

4. यूनुस खान ( 12 शतक)

नंबर 4 पर मौजूद है पाकिस्तान के मध्यक्रम बल्लेबाज़ यूनुस खान. इन्होंने अपने शुरुआती 50 मैचों में 48.56 की औसत से 4056 रन बनाये थे. जिसमे 12 शतक शामिल थे. युनुस पाकिस्तान के जबरदस्त बल्लेबाज़ रहे है.

5. जो रूट ( 11 शतक)

इस लिस्ट में नंबर 5 पर है मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ो में से एक इंग्लैंड के जो रुट. इन्होंने 50 टेस्ट टेस्ट मैचों में 4309 रन बनाए. जिस दौरान रुट ने 23 अर्दशतक और 11 शतक जड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *