शीबा की रानी का क्या इतिहास है?

शीबा की रानी कौंन थी :- हजारो वर्षो से शीबा की रानी का अस्तित्व रहस्यमई बना हुआ है । इसका जिक्र राजाओ की प्रथम पुस्तक में आया है । इस पुस्तक के अनुसार इसा से लगभग एक हजार वर्ष पहले शीबा की रानी , राजा सोलेमन से मिलने इजराईल आई । और अपने साथ ढेर सारे उपहार , उच्च गुणवत्ता से यक्त सवर्ण से बने उपहार , उट के काफिलों पर लदे तरह तरह के मसाले और दुर्लभ रत्न लेकर आई ।

सोलेमन

सोलेमन की ख्याति अब तक एक प्रतापी और बुद्धिमान सम्राट के रूप में थी । कहा जाता की सोलेमन को ईश्वर से आशिर्वाद प्राप्त था । एक बार एक संत ने सोलेमन की परीक्षा लेने की सोची । उस संत ने एक चिड़िया को हाथ में लेकर सोलेमन से पूछा की यह चिड़िया जीवत है या मृत । इस पर सोलेमन ने उत्तर दिया की यह आप पर निरभर करता है की जीवत होगा या मृत । इस पर साधु खुश होकर उसे आशिर्वाद देकर चला गया ।

लेकिन शीबा की रानी को इनकी इन कहानियों पर विश्वास नही हो रहा था । वो सोलेमन की परीक्षा लेना चाहती थी । शीबा की रानी वहीँ पहुची और उनसे प्रश्नं किये उनका उत्तर सोलेमन ने दिया । उसके बाद शीबा अपने रहस्यमय साम्राज्य की और लोट आई ।

रहस्यमयी साम्राज्य :- शीबा का साम्राज्य धरती पर कहाँ था । यह अभी तक एक पहली बना हुआ है । लेकिन अधिकतर विद्वान ऐसा मानते है की दक्षिण अरेबिया में मारीब मुरुस्थल कहीं पास ही हरे भरे और खूबसूरत स्थान पर शीबा का साम्राज्य था । कुछ प्राचीन रचनाओं में शीबा की राजधानी लालसागर के किनारे पर स्तिथ एक अरबी नगर में थी । बुक ऑफ इजकल से पता चलता है कि वहां मसालों ,दुर्लभ रत्नों , और सोने का व्यापार होता था ।

शीबा का व्यक्तित्व पूर्ण रूप से रहस्यमयी बताया जाता है । शीबा बुद्धिमान तो थी ही वही वह एक जादूगरनी भी थी । ये ऐसी रानी थी जो किसी को भी अपने रूप सौन्दर्य से लुभा कर अपने वश में कर सकती थी ।

कहा जाता है कि शीबा के पैरों पर काफी बाल थे . ये बाते सोलेमन ने भी सुन रखी थी . उसने इस बात को जानने की कोसिश की । सोलेमन के महल में एक ऐसी जगह थी जहाँ कांच जड़े हुए थे ऐसा लगता था मानो पानी बिखरा पड़ा हो । जब रानी तो वह उसे उस स्थान पर ले गया तब रानी ने सोचा पानी है । पानी से बचाने के लिए उसने अपनी स्कर्ट को ऊपर उठाया तब सोलेमन ने देखा की उसके पैरों पर काफी बाल थे ।वह उससे विवाह करने का मन बना चुका था परंतु यह सब देख उसने विवाह का विचार निकाल दिया । परन्तु कुछ इतिहास कारो का मानना ही उन दोनों ने शादी कर ली थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *