विराट कोहली के पास कौन-कौन सी सुपरकार हैं? जानिए

भरतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने फैंस के लिए ब्राण्ड आइकन है व। विराट कोहली को कपड़े और महंगी कारो के शौक़ीन हैं । आज हम बात करेंगे विराट कोहली के सुपर लक्जरी कार कलेक्सन के बारे मेँ जो विराट कोहली को बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती हैं।

Virat kohali car collection

विराट कोहली के कार कलेक्सन मे शामिल हैं ये लक्जरी कारे (virat kohali car collection)

Audi Q8 (आडिQ8)

Virat kohali car

जर्मन कार निर्माता कंपनी Audi (ऑडी) ने भारत में अपनी Q सीरीज की नई कार Audi Q8 को 15 जनवरी को लॉन्च किया है।जिसके भारत मे पहलें आनर विराट कोहली बने हैं। आडि Q8 की बात की जाये तो कार में 4 दरवाजें हैं।

भारत में Audi Q8 की एक्स शोरूम कीमत 1.33 करोड़ रुपये है। भारत में यह कार कई तरह के कस्टमाइज ऑप्शन के साथ आती है। यह फ्लैगशिप एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन और एक वेरियंट में बाजार में उतारी गई है। आउडी क्यू8 एसयूवी में 3.0 लीटर TFSI (टर्बो फ्यूल सर्टिफाइड इंजेक्शन) इंजन मिलता है। यह इंजन 340hp का पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार को 0 से 100 Kmph की स्पीड तक पहुंचने में मात्र 6 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Bentley Continental Gt

Virat kohali car collection

अब बात अगर इस कार के फीचर की जाए तो Bentley Continental Flying Spur बेस वैरियंट में 4.0 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 6000 आरपीएम पर 500 बीएचपी की पावर और 1700 आरपीएम पर 660 एनएम का टॉर्क देता है.

Virat kohali car collection

ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आने वाली इस कार में 8 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है, जो चारों पहियों को पावर देता है. वहीं Continental Flying Spur के पावर वैरियंट में 8 स्पीड ट्रांसमिशन वाला 6.0 लीटर का W12 पेट्रोल इंजन लगा है. जो 6000 आरपीएम पर 616 बीएचपी की पावर और 1700 आरपीएम पर 800 एनएम का टॉर्क देता है.

Audi R8 LMX

Virat kohali car collection

कीमत-2.87 करोड़ रुपए

विराट कोहली ऑडी की कारें सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। उनके पास ऑडी की कई कारें हैं। विराट कोहली के मुताबिक उन्होंने पहली ऑडी कार 2012 में खरीदी थी। कोहली के पास R8s LMX का लिमिटेड एडिशन मॉडल है।

Audi R8 V10

Audi car

कीमत- 2 करोड़ रुपए

कोहली के दूसरी कार Audi R8 V10 है। जो कि 5.2 लीटर इंजन में 517hp और 530Nm

का टार्क जनरेट करती है।

ऑडी ए8एल डब्ल्यू12 (Audi A8L W12 Quattro)

Car

ऑडी ए8एल डब्ल्यू12 की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। यह कोहली की सबसे तेज फर्राटा भरने वाली कारों में से है।

आडि s6(Audi s6)

इस लग्जरी कार की कीमत-95.25 लाख रुपए है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 4.0 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है जो कि 420 बीएचपी की पावर और 550 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

ऑडी क्यू7 4.2 टीडीआई (Audi Q7 4.2 TDI)

Virat kohali car

ऑडी Q7 प्रीमियम एसयूवी कोहली की पसंदीदा कार है। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 4.2 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है जो कि 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जर कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 87 लाख रुपये है।

टोयोटा फर्चुनर (Toyota fortunar)

Virat kohali के यहा आडी कार के आलावा टोयोटा की फर्चुनर कर भी है जिसको जापान किं कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने एक डील मे विराट कोहली को गिफ्ट किया था।

जिसका किमत 28 लाख के करीब है।

विराट कोहली के कार कलेक्सन मे शामिल हैं ये लक्जरी कारे (virat kohali car collection in hindi)

रेनैल्ट डस्टर

Duster car

रेनाल्ट डस्टर कर विराट कोहली को श्रीलंका से हुये क्रिकेट सीरीज मे मैन ऑफ दी सीरीज के रुप मे मिली थी जिसका किमत 12 लाख के आस पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *