विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार,ऐसे बनाते थे शिकार

न्यूजीलैंड में नौकरी दिलवाने के नाम पर आंध्र प्रदेश के तीन युवकों
से 15 लाख ठगने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इन लोगों ने यह साजिश इंडोनेशियाई के नागरिक संग पूरी साजिश
रची थी। पारा पुलिस ने शनिवार को इसका पर्दाफाश किया।

एसीपी
सै. कासिम आब्दी ने बताया कि रोहतक निवासी सुरेश कुमार और
हरियाणा निवासी मलकीत सिंह को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया
है। इन लोगों के खिलाफ आंध्र प्रदेश गोदावरी निवासी राजकुमार
मदाला ने 13 सितंबर को पारा थाने में बेहोश कर 15 लाख रुपये चुरा
ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।

राजकुमार, भानू प्रकाश और
अविनाश की आरोपितों से सबुक के माध्यम से जानपहचान हुई थी।
उन लोगों ने न्यूजीलैण्ड में नौकरी लगवाने का दावा कर तीनों युवकों
को लखनऊ बुलाया गया था।

पारा स्थित डीडीएस लॉन में तीनों
की मुलाकात रोहतक निवासी सुरेश कुमार और हरियाणा निवासी
मलकीत सिंह से हुई। मलकीत सिंह ने इंडियन एयरलाइन अधिकारी
रवि कुमार होने का दावा करते हुए सुरेश की पहचान रमी गुप्ता के तौर
पर कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *