वाटर प्यूरीफायर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

पानी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके बिना हम अपने जीवन को चला नहीं सकते हालाँकि पानी की शुद्धता भी उतना ही महत्व रखती है जितना की शुद्ध हवा रखती है |

इसलिए पानी की शुद्धता का काम वाटर प्यूरीफायर करता है | जिसके लिए हमे सही वाटर प्यूरीफायर भी खरीदना उतना ही जरूरी हो जाता है |

चूँकि बेहतर वाटर प्यूरीफायर खरीदने के लिए हमे कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जो की आगे बताए गए हैं जिनको ध्यान मे रख कर हम एक अच्छा वाटर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं |

सोर्स ऑफ वाटर (Source Of Water)

भारतीय घरों मे तीन तरह के पानी की सप्लाइ होती है म्युनिसिपल वाटर , ग्राउन्ड वाटर और मल्टीसोर्स वाटर | म्युनिसिपल वाटर जो की शहरों मे अधिकतर घरों मे सप्लाइ होता है जिसमे बहुत कम अशुद्धियाँ होती है क्योंकि वह प्यूरीफायर हो कर आते है जिसे सीधे पिया जा सकता है |

इस पानी का TDS लेवल 1 से 200 के बीच रहता है जो की पीने योग्य और सुरक्षित होता है | इसके बावजूद अगर आप अधिक सुरक्षा के लिए पानी को और साफ करके पीना चाहते हैं तो UV वाटर प्यूरीफायर या ग्रैविटी वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं |

ग्राउन्ड वाटर जिसमे TDS लेवल 200 से 2000 के बीच होता है इसका पानी उतना शुद्ध और सुरक्षित नहीं होता इसलिए ऐसे मे RO वाटर प्यूरीफायर की जरूरत पड़ती है जो की गंदे पानी को अच्छी तरह से साफ करने का काम करते हैं |

सबसे आखिर मे मल्टी सोर्स वाटर जो की ग्राउन्ड वाटर , म्युनिसिपल वाटर , कुआँ और बोरिंग इत्यादि का मिक्सर होता है जिसमे अलग अलग तरह के पानी मिले हुए होते हैं |

जिससे इनका TDS लेवल बदलता रहता है जो की किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं है हमारी शरीर के लिए | ऐसी परिस्थिति मे RO वाटर म्युनिसिपल बेहतर विकल्प होते हैं पानी की शुद्धियों को निकालने और उन्हें साफ करने के लिए |

वाटर प्यूरीफायर के प्रकार (Types Of Water Purifier)

जब आप वाटर प्यूरीफायर खरीदने जाते है तब आपको दो तरह के वाटर प्यूरीफायर देखने को मिलते हैं इलेक्ट्रिकल वाटर प्यूरीफायर और नॉन इलेक्ट्रिकल वाटर प्यूरीफायर |

अगर आपके घर मे म्युनिसिपल वाटर सप्लाइ होता है तो आपके लिए बिना बिजली के चलने वाले वाटर प्यूरीफायर से काम चल जाएगा जिसे साधरण वाटर प्यूरीफायर भी कहते हैं |

इलेक्ट्रिकल वाटर प्यूरीफायर साधारण वाटर प्यूरीफायर के मुकाबले बेहतर तरीके से पानी को साफ करते है लेकिन ये जरूरी नहीं की आप इलेक्ट्रिकल वाटर प्यूरीफायर ही खरीदें ये तो आपके पानी के TDS लेवल पर निर्भर करता है |

जैसा की हमने पढ़ा कम TDS लेवल वाले पानी के लिए साधारण वाटर प्यूरीफायर से काम चल जाएगा लेकिन अगर आपके पानी मे ज्यादा TDS लेवल है तो इलेक्ट्रिकल वाटर प्यूरीफायर ही आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा |

टेक्नॉलजी के प्रकार (Types of Technology)

काफी लोगों को वाटर प्यूरीफायर इस्तेमाल की जाने वाली टेक्नॉलजी के बारे मे अच्छे से पाता नहीं होता है उनको नॉन इलेक्ट्रिक वाटर प्यूरीफायर और इलेक्ट्रिकल वाटर प्यूरीफायर के बारे मेही सिर्फ पता होता है |

हालाँकि इसमे अलग अलग तरह की टेक्नॉलजी का उपयोग किया जाता है ताकी पानी को जल्दी से और बेहतर तरीके से शुद्ध और सुरक्षित बनाया जा सके इसलिए इसमे इस्तेमाल की जानी वाली टेक्नॉलजी के बार मे भी पता होगा चाहिए ताकी अपने लिए सही वाटर प्यूरीफायर चुन सकें |

UF टेक्नॉलजी (Ultra Filtration Technology)

इस टेक्नॉलजी मे इस्तेमाल किए जाने वाला फ़िल्टर पानी मे मौजूद छोटे छोटे कणों को निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह सबसे साधारण किस्म का फ़िल्टर होता है जिसका इस्तेमाल कम TDS लेवल वाले पानी के लिए किया जाता है और यह ग्रैविटी वाटर प्यूरीफायर मे इस्तेमाल किए जाते हैं |

इसमे किसी भी तरह से बिजली का इस्तेमाल नहीं होता ,ये बैक्टीरीया और डिज़ाल्व सोलीड्स को नहीं निकाल पाते जो इसकी कमी हैं |

UV टेक्नॉलजी (Ultraviolet Technology)

इस टेक्नॉलजी मे अल्ट्रा वाइलेट ट्यूब लाइट का उपयोग किया जाता है जो पानी मे मौजूद बैक्टीरीया और किटाणुयों को मार देती है जिससे वे पूरी तरह से खत्म तो हो जाते है लेकिन उनके अवशेष पानी मे मौजूद रहते हैं | लेकिन यह सबसे तेज तरीका है पानी को जल्दी से शुद्ध करने का |

RO टेक्नॉलजी (Reverse Osmosis Technology)

यह टेक्नॉलजी सबसे अधिक प्रभावशाली और आजकल के वाटर प्यूरीफायर इसी का इस्तेमाल किया जा रहा है | जिस पानी मे TDS लेवल ज्यादा होता है उसके लिए इसका अधिक इस्तेमाल किया जाता है |

वाटर प्यूरीफायर कपैसिटी (Water Purifier Capacity)

वाटर प्यूरीफायर इलेक्ट्रिसिटी और बिना एलेक्ट्रिसिटी पर चलने वाले होते हैं तो आपके यहाँ अगर बिजली की समस्या रहती है और बिजली आती जाती रहती है और आपका बड़ा परिवार है तो बिना बिजली के चलने वाले स्टोरेज वाटर प्यूरीफायर आपके लिए सही होगा |

लेकिन आपको यह भी ध्यान देने की जरूरत है की आपको प्रतिदिन कितने लीटर पानी की जरूरत पड़ती है उसके हिसाब से वाटर प्यूरीफायर की कपैसिटी के अनुसार चुने |

मार्केट मे 20 लिटर से भी अधिक कपैसिटी वाले वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध हैं | जो की एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं स्टोरेज वाटर प्यूरीफायर के लिए |

वॉरन्टी और ब्रांड

वॉरन्टी यह भी एक जरूरी पहलू है जब आप वाटर प्यूरीफायर खरीदने जाते हैं तो इसकी वॉरन्टी भी एक बार पता कर ले कितनी है | अगर आप बिना वॉरन्टी वाले किसी वाटर प्यूरीफायर को खरीद लेते हैं तो उसके अचानक खराब हो जाने पर आपके पूरे पैसे डूब सकते हैं जिसके कारण आपको नया वाटर प्यूरीफायर लेना पड़ सकता है |

इसके से साथ अच्छी कॉम्पनी के वाटर प्यूरीफायर का होना भी उतना ही जरूरी है इसलिए प्रसिद्ध ब्रांडस के वाटर प्यूरीफायर को लेना सही रहता है और उनके प्रोडक्ट भी अच्छे होते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *