लेबनान के बेरूत में जोरदार धमाके से 3 मंजिल तक उछली कारें,78 मौतें, PM मोदी ने जताया दुख

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार देर शाम तट के पास खड़े एक जहाज में भीषण विस्फोट हो गया। बताया जाता है कि ये जहाज पटाखों से भरा हुआ था, जिसके चलते ऐसा महसूस हुआ
कि ये एक सोचा-समझा बम धमाका है।

धमाका इतना भीषण था कि 10 किलोमीटर के दायरे में मौजूद घरों को नुकसान पहुंचा है।
प्रत्यदर्शियों ने बताया कि धमाके से कारें तीन मंजिल तक उछल गईं और पास मौजूद कई बिल्डिंग्स एक पल में धराशायी हो गईं।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि 78 लोगों की मौत की पुष्टि
हुई है और चार हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

इनमें से कई की हालत बेहद गंभीर बताई गई है। लेबनान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि शिपमेंट में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *