लड़कियों की शादी करने की सही उम्र क्या है?

लड़कियों की शादी की सही उम्र पहले तो देखिए 18 थे अब बदल गई है। समय भी बदल गया है आजकल लड़कियां अपने कैरियर पर फोकस कर रही हैं, नौकरी करती हैं कुछ बनना चाहती हैं ।अपना नाम बनाना चाहती हैं ।इसीलिए वह शादी के लिए जल्दी तैयार नहीं होती ।

शादी भी जरूरी है मैं समझती हूं एक महिला जब शादी के लिए स्वयं तैयार हो वही उचित उम्र है कुछ लड़कियां पहले कुछ बन जाना चाहती हैं उसके बाद शादी करना चाहती हैं तो आजकल लेट शादी का चलन हो गया है और हम समाज के लोगों को उसे एक्सेप्ट कर लेना चाहिए। यह जहां वह शादी करना चाहती है.

शादी के बाद वह अपने कैरियर में नौकरी करती रहना चाहती है तो ससुराल के पूरे लोगों का उसे सहयोग मिलना चाहिए। अगर कोई पाबंदी नहीं होती और पूर्ण सहयोग मिलता है ।मैं समझती हूं कोई भी लड़की अच्छा घर और वह मिलता है कुछ ऐसी जगह शादी करने के लिए बिल्कुल पीछे नहीं हटेगी।

आजकल कोई भी लड़की अपने सपनों को दांव में लगाकर नहीं जीना चाहती। जिस तरह से लड़के अपने पैरों पर खड़े होते हैं । वैसे ही लड़कियां भी आजकल अपने सपनों को साकार रूप में देखना चाहती है और कोई बुराई नहीं है।आजकल महिलाएं तो हर क्षेत्र में अपना नाम बना रही है.

एक अच्छी पायलट है देश को चलाने वाली उच्च पद पर आसीन अच्छी-अच्छी कंपनियों में काम कर रही है साइंटिस्ट है ,स्पोर्ट्स में अपना नाम बना रहे हैं ऐसे समय में महिलाओं को जबरदस्ती शादी करके घर बैठा देना मैं नहीं समझती कि कोई उचित तरीका है और उम्र उन्हें डिसाइड करने दीजिए ना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *