लखनऊ: अब खुद तय कर सकेंगे हाउस टैक्स, 20 सितंबर से ऑनलाइन सुविधा शुरू

लखनऊ वासी अपने मकान का गृहकर निर्धारण खुद कर सकेंगे।
इसके लिए उन्हें बाबू और टैक्स इंस्पेक्टर के चक्कर नहीं लगाने
पड़ेंगे। इसके लिए नगर निगम प्रशासन 20 सितंबर से ऑनलाइन
सुविधा शुरू करेगा। इसमें खुद हाउस टैक्स की गणना के बाद
आवेदक सीधे उसे नगर निगम में जम कर देगा। नगर निगम में स्वकर
निर्धारण प्रणाली दो दशक पहले आई थी, लेकिन अफसरों और
कर्मचारियों ने इसे अब तक लागू ही नहीं होने दिया। ऐसा न होता
तो बाबू और टैक्स इंस्पेक्टर के चक्कर काटने से राहत मिल जाती।
अपने फायदे के लिए इन्होंने खुद टैक्स निर्धारण कराने आने वालों को
भी दौड़ाते हैं, लेकिन अब इससे राहत मिलने वाली है। नगर आयुक्त
अजय द्विवेदी ने स्वकर निर्धारण को 20 सितंबर से लागू करने का
दावा किया है। इसे नगर निगम की ऑनलाइन सुविधा के साथ जोड़ा
जाएगा। भवन स्वामी कहीं से भी गृहकर का निर्धारण कर सकेंगे।
अभी कहने को तो स्वकर के फॉर्म भरवाए जाते हैं, लेकिन बिना टैक्स
इंस्पेक्टर, बाबू की रिपोर्ट के टैक्स जमा नहीं होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *