लक्ष्मण जी ने अतिकाय को ब्रह्मास्त्र से मारा था, मगर मेघनाद पर ब्रह्मास्त्र चलाने से राम जी ने क्यों रोक दिया था? जानिए वजह

लक्ष्मण जी ने जब अतिकाय को मारने के लिए ब्रह्मास्त्र उठाया है तब वो अकेले उसे ही मारना चाहते थे लेकिन जब वो छुपकर लड़ने वाले मेघनाद को उससे मारना चाहते थे तब वो सभी राक्षसों को ब्रह्मास्त्र से मारना चाहते थे इसलिए ही भगवान राम ने लक्ष्मण जी से कहा कि

“एक राक्षस के पीछे पृथ्वी के समस्त राक्षसों का नाश करना उचित नहीं है अपने साथ में न लड़ने वाले, भागे हुए को अथवा उन्मत व्यक्ति को तथा हाथ जोड़कर शरण में आए हुए व्यक्ति को मारना ठीक नहीं है

इसलिए हे महाबली हम केवल इसे ही मारने के लिए यत्नवान होकर विषधर शर्प जैसे बाण इसपर छोड़ेंगे

रथ गुप्त किये हुए उस छुद्र तथा मायावी को तो वानर ही मार डालेंगे।

यह दुष्ट पृथ्वी, आकाश, रसातल कहीं पर ही क्यों न छिपा हुआ हो किन्तु आज हमारे अस्त्रों से जलकर यह भूमि पर अवश्य ही गिरेगा।”

जिसके बाद दोनों उसे मारने का उपाय सोचने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *