रसोई में रखा तवा कैसे बदल सकता है आपकी किस्मत

क्या आप वास्तु शास्त्र में विश्वास रखते हैं??? कुछ लोगों के जवाब हां में होंगे तो कुछ के नहीं… दोस्तों आप चाहे माने या ना माने लेकिन वास्तु का महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक होता है। अगर घर या घर में रखें किसी वस्तु के कारण वास्तु दोष उत्पन होता है, तो यह बहुत हानिकारक है आपके लिए।

बता दें कि वास्तु इंसान के जीवन पर अच्छा-बुरा दोनों ही तरह का प्रभाव डालती हैं। यूं तो आपने बहुत से चीज़ों के बारे में वास्तु से जुड़ी बातों को सुना होगा, लेकिन आज वेद संसार आपको घर में ही मौजूद एक ऐसी वस्तु के बारे में बताने जा रहा है, जो आपकी किस्मत पलट सकता है…

जी हां, हम सभी घर में खाना बनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोटी बनाने वाला तवा वास्तु के हिसाब से कैसा होना चाहिए? यह बात आपको भी शायद आश्चर्य कर रही होगी कि भला एक तवा कैसे वास्तु पर असर डाल सकता है… चलिए हम आगे बताते हैं कि क्यों और कैसे खास है तवा हमारे सुखमय जीवन के लिए।

रसोई में रखा तवा कैसे बदल सकता है आपकी किस्मत

हर घर में उपयोग होने वाली तवा जो एक आम वस्तु कहलाती है, यह हमारी ज़िंदगी को खुशहाल बनाने का अहम रोल प्ले करती है। ऐसी मान्यता है कि तवा घर के लोगों की किस्मत को आसानी से पलट सकती है। रसोई में रखा तवा इंसान की कंगाली और गरीबी का कारण बन जाता है। यही नहीं, घर में सदस्यों को होने वाली भयंकर से भंयकर बीमारी का कारण भी आपका तवा ही होता है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रसोई को घर का सबस महत्वपूर्ण अंग माना जाता है जहां सब के लिए भोजन और अलग-अलग तरह के पकवान बनाए जाते हैं।

रसोई को सेहत का खज़ाना कहना गलत नहीं होगा। बता दें कि आपके रसोई में रखे तवा और कढ़ाई आपके जीवन में राहू संबंधित दोषों को उत्पन्न करते हैं, जिसके चलते आपको समाज में मान-सम्मान की हानि व घर में गरीबी का निवास हो सकता है। यही कारण है कि वास्तु विज्ञानियों के अनुसार खाना बनाते समय तवा और कढ़ाई का सही जगह पर होना बहुत ज़रूरी माना जाता है।

खाना बनाते समय करें यह खास उपाय
जब भी आप खाना बनाते हैं, तो सबसे पहले तवे को गर्म कर लें और फिर उसपर एक चुटकी सफेद नमक डालें और तब जाकर रोटी बनाना शुरू करें। इस बात का खास ध्यान रखें कि सबसे पहली रोटी जो है वह सिर्फ 2 से 3 इंच की ही बननी चाहिए और उस छोटी से रोटी को बाद में कोई ऐसी जगह रख दें जहां चीटीं आदि या कोई पक्षी जानवर इसे आसानी से खा सके।

तवा करता बुरी नज़रों से रक्षा
तवा करता बुरी नज़रों से रक्षा
लोगों की मानें तो ऊपर बताए गए उपायों को रोजाना करने से घर में मौजूद सभी सदस्यों को किसी की भी बुरी नज़र नहीं लगने पाएगी और आपके घर में हमेशा खुशहाली बरकरार रहेगी। जान लें कि इसी के साथ ही इस उपाय से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है और साथ-ही-साथ घर में पैदा हुए राहू दोष खत्म होते हैं और हर प्रकार की नकारात्मक उर्जा का भी नाश होता है।

तवा की सफाई का रखें पूरा ध्यान
अक्सर कुछ घरों में आपने देखा होगा कि उनकी रसोई में रखा तवा और कढ़ाई साफ न होकर बहुत गंदे होते हैं। याद रखें कि कि ऐसे तवा को गंदा रखने से भी आपको कई सारी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं, वास्तु की मानें तो इसी कारण घर में रहने वाले लोगो को कैंसर आदि जैसी बीमारियों भी हो सकती है। इस बात का खास ध्यान रखें कि घर में गंदा तवा और कढ़ाई भूलकर भी ना रखा हो व टूटे तवा को भी घर से तुरंत बाहर निकाल दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *