ये है दुनिया की 5 सबसे महंगी कारें

एक समय था जब रॉल्स रॉयस स्वेपटेल को दुनिया की सबसे महंगी कार होने का खिताब हासिल था. ये 2013 में बनाई गई थी और इसे एक एयरक्राफ्ट स्पेशियलिस्ट ने डिजाइन किया था. 6.75 लीटर के V12 इंजन के साथ इसमें 453 ब्रेक हॉर्स पावर की ताकत है. इसकी कीमत 82.39 करोड़ रुपए है.

जर्मन कंपनी Maybach-Motorenbau GmbH द्वारा बनाई गई ये सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स कार में से एक है. इसकी कीमत औसतन 54.91 करोड़ के ऊपर है. इसका इंजन 690 ब्रेक हॉर्स पावर की शक्ति वाला V12 इंजन था. ये 0-100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 4.4 सेकंड में ही पा लेती थी. ये बहुत ही हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार है.

बचपन में बैटमैन कार्टून देखकर एक बार बैटमैन की कार लेने की तमन्ना जरूर होती थी. ये वो गाड़ी थी जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ किसी सुपरपावर के होने का अहसास करवाती थी. 2013 जेनेवा मोटर शो में पहली बार Lamborghini Veneno को दिखाया गया. ये गाड़ी 45 करोड़ की थी और इसमें 6.5 लीटर का 740 ब्रेक हॉर्स पावर का V 12 इंजन था. ये गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक सिर्फ 3 सेकंड में पहुंच सकती थी. ये दुनिया की सबसे ताकतवर हाइपर कार है.

अगर सुपर कार की बात हो रही है और Bugatti Veyron की बात न हो तो ये तो गलत होगा. 21वीं सदी की सबसे अहम कारों में से एक सुपरकार है Bugatti Veyron. ये गाड़ी सबसे पहले 2005 में बनी थी और इसकी टक्कर की आज तक कोई बेहतरीन कार नहीं है. भले ही पावर के मामले में 1500 हॉर्स पावर की Chiron ने इसे मात दी हो, लेकिन कारों का शौक रखने वाले अभी तक इस कार को कलेक्ट करते हैं. इसके ओरिजिनल 16.4 वेरिएंट के सिर्फ 270 पीस ही बने हैं. Bugatti Veyron का एक्सक्लूसिव एडिशन Mansory Vivere सिर्फ 30 करोड़ का है. इसमें 1200 हॉर्स पावर का इंजन लगा है और 406 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है ये.

CCX सीरीज की सिर्फ 49 Trevita गाड़ियां 2006 से 2010 में बनाई गईं. (30 CCX, 9 CCXR, 6 CCX/CCXR Edition, 2 CCXR Special Edition और 2 CCXR Trevita). इस कार की कीमत 35 करोड़ रुपए है और इस कार की खासियत ये है कि इसमें डायमंड वीव कार्बन फाइबर फिनिश दी गई है. इसकी बॉडी इतनी बेहतरीन है कि इसे देखकर लोग दीवाने हो जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *