ये बॉलीवुड स्टार दिलजीत दोसांझ की जिंदगी से जुड़ी 7 सीक्रेट बाते, जानिए आप भी

सबसे पहले बात करते हैं दिलजीत दोसांझ की बैकग्राउंड के बारे में। दिलजीत दोसांज का जन्म 6 जनवरी 1984 में दोसांज कलां नामक एक छोटे से गांव में हुआ, जो पंजाब के जालंधर डिस्ट्रिक्ट का एक हिस्सा है। आपको बता दें कि दिलजीत के पिता बलबीर सिंह पंजाब रोडवेज में काम करते थे और उनकी माता एक हाउसवाइफ थे। 10 साल की उम्र में दिलजीत अपने गांव से लुधियाना आ जाते हैं और वहां पर वो ग्रेजुएशन करते हैं और साथ-साथ म्यूजिक भी सीखते हैं। साल 2004 में दिलजीत की पहली पंजाबी एल्बम आती है, जिसका नाम था “इश्क़ का उड़ा एडा” इस एलबम के बाद दिलजीत की पंजाब में लोकप्रियता बढ़ने लगती है और यहीं से शुरू होता है दिलजीत का अब तक का सफर।

दिलजीत की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

दोस्तों आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि दिलजीत दोसांझ शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। उनकी पत्नी संदीप कौर और बेटा अमेरिका में रहते हैं। हालांकि दिलजीत इस बात से बिल्कुल मना करते हैं कि उनकी शादी अभी तक नहीं हुई है, लेकिन दोस्तों सोशल मीडिया पर ऐसी बहुत सी तस्वीरें और आर्टिकल्स हैं जो उनकी शादी के बारे में बताते है

दोस्तों साल 2013 में दिलजीत का मशहूर रैपर बादशाह के साथ आया गाना प्रॉपर पटोला पहला ऐसा पंजाबी गाना था जो बहुत ही फेमस वीडियो होस्टिंग सर्विस विवो में फीचर किया गया था। इस गाने को लोगो ने खूब पसंद किया था और आज भी ये गाना क्लब्स, पार्टीज में खूब चलता है। यूट्यूब पर इस गाने को 23 करोड़ बार देखा जा चुका है।

दोस्तों आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि दिलजीत हर महीने अपना मोबाइल नंबर चेंज करते हैं। दिलजीत ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनका फोन उनके चाहने वालों के मैसेजेस से भर जाता है और उनको उनके चाहनेवालो के काफी ज्यादा कॉल्स भी आते हैं, जिसके चलते उन्हें मजबूरन अपना नंबर चेंज करना पड़ता है।

साल 2013 में दिलजीत ने अपने जन्मदिन के दिन एक एनजीओ शुरू किया था। जिसका नाम सांझ फाउंडेशन रखा था। इस फाउंडेशन में बेसहारा बच्चों और बूढ़ों को सहारा दिया जाता है। इस फाउंडेशन के जरिए कई गरीब बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और कई सारे गरीब परिवारों की बेटियों का कन्यादान भी हो रहा है।

दोस्तों दिलजीत को जूतों का जितना शौक है उतना शौक शायद ही किसी दूसरे कलाकार का होगा। आपने दिलजीत को अक्सर सोशल मीडिया पर अपने जूते दिखाते हुए जरूर देखा होगा। आप जानकर दंग रह जाएंगे कि दिलजीत के पास एडिडास की एक ऐसी कलेक्शन है जिसका रेट 6 लाख से भी ऊपर है।

दोस्त आपने दिलजीत को हमेशा टर्बन में ही देखा होगा और आप यह भी सोचते होंगे कि दूसरे सरदारों की तरह दिलजीत के भी लंबे बाल है, लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिलजीत का हेयर कट है और वह अपने घर में बिना टर्बन के ही रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *