ये देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV गाड़ियां हैं,जानिए

 लॉकडाउन के बाद अब औटो इंडस्ट्री वापस से पटरी पर लौट रही है। एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो टॉप -6 बस्ट सेलिंग एसयूवी की बिक्री में पहली बार बढ़ोतरी देखी गई है। दरअसल पिछले कई महीनों से गाड़ियों की बिक्री नेगेटिव में चली गई थी, जिसके बारे में लगातार चिंता का माहौल बना हुआ था। आज हम आपको अगस्त महीने की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस समाचार के बाद आप खुद तय कर लेंगे कि जो एसयूवी आपको पसंद है या जिसे आप खरीदने की सोच रहे हैं, उसे बाजार में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर,

 हुंडई Creta

 अगस्त महीने में हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। अगस्त 2020 में इसकी 11,758 इकाइयों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपने नए जेनरेशन को हिंदुस्तान में लॉन्च किया था।

 किआ सेल्टोस

 भारतीय बाजार में साल भर पहले एंट्री करने वाली किआ मोटर्स ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको दंग कर दिया है। कंपनी की बस्ट सेलिंग एसयूवी अगस्त महीने में देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। अगस्त 2020 में इसके 10,655 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा।

 महिंद्रा स्कॉर्पियो

 हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के बाद देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो है। अगस्त 2020 में इसके 3,327 यूनिट्स ग्राहकों ने देखे।

 एमजी हेक्टर

 अगस्त महीने में भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर चौथे सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। अगस्त 2020 में इसके 2,732 यूनिट्स ग्राहकों ने देखे।

 मारुति सुजुकी

 देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की एस-क्रॉस टॉप -5 में स्थान बनाने में सफल रही। अगस्त 2020 में इसकी 2,527 यूनिट्स की बिक्री हुई।

 टाटा हैरियर

 टाटा की पॉवरफुल एसयूवी भले ही टॉप -5 से बाहर हो, लेकिन देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में यह छठे नंबर पर है। अगस्त 2020 में इसके 1,694 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा।

 महिंद्रा XUV500

 अगस्त महीने में महिंद्रा की XUV500 देश की सातवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। इस महीने इसकी 919 यूनिट्स की बिक्री हुई।

 रेनॉल्ट डस्टर

 अगस्त 2020 में इसके 477 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा है। इस महीने यह देश की आठवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही।

 जीप कम्पास

 अगस्त 2020 में इसके 468 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा।

 वोक्सवैगन टी-आरओसी

 अगस्त महीने में यह देश की दसवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। इस महीने इसरे 227 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *