यूपी माध्यमिक शिक्षा विभाग में निकली 52,110 विभिन्न पदों भर्ती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद उत्तर प्रदेश के
सरकारी महकमों में भर्ती के लिए रिक्त पदों का ब्योरा तैयार हो
रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में 52,110 पद रिक्त हैं। इनमें से
समूह क और ख यानी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक आदि के
करीब साढ़े तीन हजार पद हैं,

जबकि समूह ग में सबसे अधिक
48398 पद खाली हैं। शिक्षा निदेशालय ने शासन को रिक्त पदों का
ब्योरा भेज दिया है, अब जल्द ही भर्ती का ऐलान होगा। उत्तर प्रदेश
माध्यमिक शिक्षा महकमे में लंबे समय से पद खाली हैं। शासन ने
निदेशालय से पदों का ब्योरा मांगा था।

रिक्त पदों पर भर्ती कराने का
जिम्मा अलग-अलग संस्थाओं का है। मसलन, राजकीय कॉलेजों
में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व सहायक अध्यापक का चयन उत्तर प्रदेश
लोकसेवा आयोग करता है।

वहीं से बीएसए भी चयनित होते हैं,
जबकि अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कॉलेजों व एडेड संस्कृत
माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों के
लिए माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड योग्य अभ्यर्थियों का चयन करता है।
इसके अलावा लिपिक, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक पदों पर चयन
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ करता आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *