यूपी के इस जिले में आ रहे हैं तो जरा संभलकर!

लखीमपुर खीरी- बाघ ने फिर माधोटांडा क्षेत्र में फिर आमद दर्ज
कराई। इससे क्षेत्रीय लोगों में दहशत है। वहीं वन विभाग की टीमों
ने बाघ पर लगातार मॉनिटरिंग शुरू कर दी है।

सबसे दिलचस्प
बात है कि बाघिन नहर पटरी पर तो बाघ माधोटांडा में दिखाई दिए
जाने से अब बाघों की संख्या बढ़ने के बारे में वन विभाग नए तरह से
योजना बनाने की तैयारी में हैं। बता दें कि नहर पटरी समेत हरदोई
ब्रांच नहर की तरफ लगातार बाघिन अपने शावकों के साथ देखी जा
रही है।

वही लालपुर और अमरिया में भी जब तब बाघ दिखाई दे रहे
हैं। इधर माधौटांडा क्षेत्र में जंगल की तरफ से बाहर आकर खेतों में
बाघ की दस्तक हुई है। ग्रामीणों में दहशत तो है पर रोमांच इतना कि
लोगों ने वीडियो बना कर खूब वायरल किया। वन विभाग ने ग्रामीणों
को एडवायजरी जारी करते हुए शोर शराबा करते हुए समूह में ही
खेतों की तरफ जाने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *