यह है दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज

1) शोएब अख्तर :-

शोएब अख्तर एक पाकिस्तानी खिलाडी है। शोएब अख्तर का जन्म 15 अगस्त 1995 को हुआ था। शोएाब अख़्तर को रावलपिंडी एक्सप्रेस से भी जाना जाता है । शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजो ओ मेसे एक है। 2003 विश्वकप मे उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ 161 .3 की रफ्तार से गेंदबाजी की है। यह गेंद स्टाफ की सबसे तेज गेंद थी। रफ्तार के बादशाह इस खिलाडी ने 76 टेस्ट मैच मे 178 विकेट अपने नाम कर लिये है। वनडे मैच मे शोएब अख्तर ने लिए है। टी 20 मे 15 मैच खेलते हूए 19 विकेट हासिल किए है।

2 ) ब्रेट ली :-

यह खिलाडी ऑस्ट्रेलिया टीम से खेलने वाले खिलाडी है। ब्रेटली का जन्म 8 नवम्बर 1976 मे हुआ था । ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी किक्रेट प्रसनसोके हर घर की पसंद है। ब्रेटली ने साल 2015 को न्यूजीलंड के खिलाफ 161.1 की रफ्तार से गेंद फेकी थी। किकेट के मैदान मे ब्रेटली ने अपने रफ्तार से समझौता नही किया। ब्रेटली ने 76 मैच खेलते हुए 310 विकेट अपने नाम किए है। 221 वनडे मैचो मे 125 मैच खेलते हुए 28 बल्लेबाजी ओ को पवेलियन की राह दिखाई। ब्रेटली का नाम दुनिया भर मे मशहूर है।

3) शॉन टेट : –

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मे जन्म इस खिलाडी का मैदान पर अपना अलग ही जलवा था। तेज रफ्तार और यॉकर लेन्य की गेंद फेकने वाले इस खिलाडी के नाम 35 वनडे मैच मे 65 विकेट दर्ज है । और टेस्ट मैच इस खिलाडी ने 5 विकेट चटकाये है। 2011 से क्रिकेट रसे संन्यास लेने वाले इस खिलाडी ने इंग्लंड के खिलाफ 161 .1 किलोमीटर प्रती घंटे की रफ्तार से गेंद फेकी थी।

4) जेफ थॉमसन : –

ऑस्ट्रेलिया के दि गंज गेंदबाजी यो मे से शुमार जेफ थॉमसन का नाम तेज गेंदबाज के तौर पर बडे सन्मान के साथ लिया जाता है। इस ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी का जन्म 16 अगस्त 1950 को हुआ। जेफ थॉमसन ने 51 टेस्ट और 50 वनडे मैच खेले है। टेस्ट मैच के 90 पारी मे 200 विकेट जबकी वनडे की 50 पारी मे 55 विकेट अपने नाम किये है। पर्थ मे जेफ थॉमसन ने 160 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से गेंदबाजी की है।

5) मिचेल स्टार्क :

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी है। ऑस्ट्रेलिया के टीम मे मौजूदा समय तेज गेंदबाजी साबित हुई। मिचेल स्टार्क का जन्म 30 जनवरी 1990 मे हुआ। मिचेल स्टार्क ने न्यूजीलंड के खिलाफ वाका पर्थ बेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद 160 .4 के रफ्तार से गेंद फेककर खूब सूर्खिया बटोर रही थी। मिचेल स्टार्क ने 2011 न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। 2010 मे भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। मिचेल स्टार्क मे 75 वनडे 145 विकेट दर्ज है। और 47 टेस्ट मैच मे 191 विकेट अपने नाम किये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *