यह है दुनिया का 111 करोड़ जूता ,जानिए क्या है खास बात

1. स्टुअर्ट वेइट्जमैन रीटा हयवर्थ ।

स्टुअर्ट वेइट्जमैन रीटा हयवर्थ जूता –

दुनिया का सबसे महंगा जूता है और साथ में काफी आकर्षक और सुंदर जूतों में इसकी गिनती की जाती है । अगर इस जूते की कीमत की बात की जाए तो 19 करोड़ के आसपास है और साथ में यह जूते का निर्माण डायमंड और रूबी जैसे रत्नों के द्वारा किया गया है ।

2. रूबी स्लिपर्स ।

रूबी स्लिपर्स – दुनिया की सबसे दूसरी सबसे महंगी जूता है और साथ में इसकी इसका वजन 500 ग्राम होता है । अगर इस जूते की कीमत की बात की जाए तो 18 करोड़ के आसपास होती है और साथ में यह जूता पूरी तरह से से डायमंड से बना होता है ।

3. रूबी स्लीपर्स बाई द विजार्ड –

यह जूता दुनिया का तीसरा सबसे महंगा जूता है और साथ में इसकी गिनती दुनिया के फैशनेबल जूतों में की जाती है । अगर इसके कीमत की बात की जाए तो 17 करोड़ के आसपास होती है इस जूते को खरीद पाना आम आदमी की पहुंच के बाहर है ।

4.स्टुअर्ट वीट्ज़मैन तनजनाइट हील्स ।

स्टुअर्ट वीट्ज़मैन तनज़नाइट हील्स –

दुनिया का चौथा सबसे महंगा जूता है और साथ में इसका निर्माण स्टुअर्ट वीट्ज़मैन नामक कंपनी के द्वारा किया गया है । अगर इस जूते की कीमत की बात की जाए तो 13 करोड़ के आसपास है और साथ में इसमें के हीरे लगे हुए हैं ।

5.स्टुअर्ट वीट्ज़मैन सिंड्रेला ।

स्टुअर्ट वीट्ज़मैन सिंड्रेला नामक जूता दुनिया का पांचवां सबसे महंगा जूता है और साथ में इसका निर्माण खासकर कर महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है । अगर इस जूते की कीमत की बात की जाए तो 12 करोड़ के आसपास होती है और साथ में इसमें के हीरे लगे होते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *