यह है दुनिया का सबसे ख़तरनाक हैकर

3. Albert Gonzalez अल्बर्ट गोंज़ालेज़

दोस्तों इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अल्बर्ट गोंजालेज हैं जिनका जन्म 1981 को कैरेबियन आईलैंड नेशन क्यूबा में हुआ था गोंजालेज ने पहली बार 12 साल की उम्र में अपना कंप्यूटर खरीदा और सिर्फ 14 साल की उम्र में नासा के कंप्यूटर को हैक कर लिया अभी तो शुरुआत थी गोंजालेज ने आगे चलकर 2005 से 2007 तक 170 मिलियन से भी ज्यादा क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के डिटेल्स को हैक किया और इस डाटा को उन्होंने बेचना शुरू कर दिया और इस घटना को दुनिया की इतिहास का सबसे बड़े ऑनलाइन फ्रॉड माना जाता है और इस हैकिंग से कमाए हुए पैसों से गोंजालेज बिल्कुल ऐसो आराम की जिंदगी जी रहे थे लेकिन 2008 में पकड़े जाने के बाद आगे चलकर 25 मार्च 2010 को उन्हें 30 साल की सजा सुनाई गई और इस तरह से आज भी वो जेल में अपनी सजा काट रहे हैं ।

2. Kevin Mitnick केविन मिटनिक

दोस्तों दुसरे नंबर पर केविन मिटनिक का नाम आता है जिनका जन्म 6 अगस्त 1963 को कैलिफोर्निया में हुआ था बचपन से ही केविन को हैकिंग में काफी दिलचस्पी थी और कम उम्र में ही उनकी काबिलियत का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ 13 साल की उम्र में उन्होंने बस कार्ड सिस्टम को बाईपास कर दिया था जिसकी मदद से वो किसी भी बस में फ्री में सफर कर सकते थे इसके अलावा 16 साल की उम्र में वो किसी भी कंप्यूटर के नेटवर्क में गैरकानूनी तरीके से घुसना सीख लिया था और फिर डिजिटल इक्विपमेंट कारपोरेशन के नेटवर्क में घुस कर उन्होंने एक सॉफ्टवेयर को कॉपी किया लेकिन यहां पर वो पकड़े गए फिर 1988 में इस हैकिंग के लिए उनको 1 साल की सजा मिली और साथ ही 3 साल तक उन्हें निगरानी में रखने का भी आदेश दिया गया।

और फिर 1 साल की सजा काटने के बाद से वो बाहर आए लेकिन निगरानी रखने वाले पीरियड में ही उन्होंने एक और हैकिंग कर ली जब टेलीकॉम सर्विस कंपनी पसिफिक बेल के वॉइस मेल कंप्यूटर को उन्हों हैक कर लिया और इस तरह से उनके ऊपर एक बार फिर से अरेस्ट वोरेंट जारी कर दिया गया लेकिन इसी दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए केविन ढाई साल तक फरार रहे और बहुत सारे अलग अलग साइबर क्राइम करते रहे लेकिन आखिरकार 1995 में उन्हें पकड़ लिया गया और 46 महीने की सजा सुनाई गई जेल से छूटने के बाद अब केविन मिटनिक सुधर चुके हैं और फिलहाल वो कंप्यूटर सिक्योरिटी कंसलटेंट और एक राइटर है और उनके ऊपर कई सारी फिल्म भी बनाई जा चुकी है ।

1.Gary Mckinnon गैरी मैकीनॉन

दोस्तों दुनिया के सबसे खतरनाक हैकर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर गैरी मैकीनॉन का नाम आता है जिनका जन्म 10 फरवरी 1966 को स्कॉटलैंड में हुआ था और शुरू से ही उन्हें टेक्नोलॉजी से काफी लगाव था और उनके जन्म के समय ही सही मायने में कंप्यूटर की शुरुआत हुई थी और बचपन से ही कंप्यूटर में इंटरेस्ट होने की वजह से बहुत ही जल्द उन्होंने इस फील्ड में महारत हासिल कर ली और फिर साल 2001 में गैरी ने लंदन में अपनी गर्लफ्रेंड की आंटी के घर से बैठकर फरवरी 2001 से मार्च 2002 तक यानी की पूरे 13 महीने में नासा और यूनाइटेड स्टेट के अलग अलग 97 सिस्टम हैक किये और हैक करने के लिए उन्होंने नाम इस्तेमाल किया आई एम सोलो और इसका हिंदी मतलब होता है की मैं अकेला हूं.

इसके अलावा उन्होंने बहुत से कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को भी डिलीट कर दिया इस वजह से वाशिंगटन के मिलिट्री नेटवर्क के कंप्यूटर 24 घंटों के लिए बंद हो गए और इस तरह से गैरी की वजह से करीब 70 लाख डॉलर का नुकसान हुआ और इस हैकिंग को अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी हाइकिंग माना जाता है लेकिन बाद में पुलिस ने गैरी को गिरफ्तार कर लिया और पिछले बीते हुए सालों से वो आज भी मुकदमा लड़ रहे हैं और इन सबके अलावा मैकिनॉन ने दावा किया की उन्होंने हैकिंग के दौरान एलियन स्पेसशिप की इमेज भी ली थी लेकिन उनका कनेक्शन इतना धीमा था की वो फोटो डाउनलोड नहीं कर सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *