यदि दांत पीले हो गए हैं, तो उसकी सफाई कैसे करें, चमकदार कैसे बनाएं? जानिए

किसे नही पसन्द होगा मोतियों जैसे चमकते सफेद दांत ये आपकी सुंदरता और व्यक्तित्व में चार चांद लगा देते हैं। दिन में दो बार ब्रश और उचित साफ-सफाई से दांत मोतियों से चमकदार और मजबूत बने रहते हैं। परन्तु गुटका, पान, तंबाकू, सिगरेट, शराब आदि दांतों की चमक को तो समाप्त कर ही देते हैं, इनकी जड़ों को भी कमजोर करते हैं। यदि आप भी दांतों के पीलेपन से परेशान हैं तो ये घरेलू नुस्खे आपके लिए बताने जा रहा हूँ थोड़ा ध्यान दीजियेगा।

तुलसी के पत्ते में दांतों का पीलापन दूर करने की अद्भुत क्षमता पाई जाती है। साथ ही ये मुंह और दांत के रोगों से भी बचाती है। तो आप तुलसी के पत्तों को धूप में सुखा लें। और इसका पाउडर बना कर टूथपेस्ट में मिलाकर ब्रश करने से दांत चमकने लगते हैं।

संतरे के छिलके और तुलसी के पत्तों को सुखाकर पाउडर बना लें। ब्रश करने के बाद इस पाउडर से दांतों पर हल्के से रोजाना मसाज करें। देखियेगा कुछ ही दिनों में आपके दांत मोतियों जैसे चमकदार हो जायेगे।

केले के छिलके का सफेद वाला भाग से हफ्ते में 2 से 3 दिन हल्के हाथों से दाँत में मसाज करें इसे भी आपके दांत चमकदार और मजबूत हो जायेगे।

और भी बहुत से नुस्खे है पर आप इतना ही नुस्खा का उपयोग कीजये दिखियेगा आपके दांत कुछ ही दिनों में मोतियों जैसे चमकने लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *